होजाई रामकृष्ण सेवाश्रम में तीन दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हीरक-जयंती वर्षगांठ का भव्य आयोजन होगा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई रामकृष्ण सेवाश्रम में तीन दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हीरक-जयंती वर्षगांठ का भव्य आयोजन होगा

 


निखिल कुमार मुन्दड़ा 

होजाई। होजाई स्थित रामकृष्ण सेवाश्रम आगामी दिनांक 6 दिसंबर से 8 दिसंवर 2024 तक तीन दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हीरक-जयंती (75 वीं) वर्षगांठ का भव्य आयोजन करने जा रही है। इस संदर्भ में संवाद‌दाताओं को संबोधित करते हुये कार्यक्रम संयोजक रंजीत कुमार पाल ने बताया कि हीरक जयंती के अवसर पर 6 दिसंबर 2024 बार शुक्रवार को प्रात: 7.30 बजे स्वामी ज्ञानलोकानंद जी महाराज, ट्रस्टी वेलुरमठ, कलकत्ता द्वारा हीरक जयंती तोरण द्वार का शुभउद्‌घाटन करेंगें। वहीं स्वामी अच्युतेस्वानंद जी महाराज साधुभवन का उद्‌घाटन करेंगे। उन्होने बताया कि प्रातः 9 वजे एक विशाल शोभायात्रा रामकृष्ण सेवाश्रम से निकाली जायेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुये व पुनः रामकृष्ण सेवाश्रम पहुंचेगी। अपराहन 4 वजे से रामकृष्ण सेवाश्रम के कलाकारों द्वारा उद्‌‌घाटन संगीत की प्रस्तुती दी जायेगी एवं सभा का आयोजन होगा। वही संध्या के समय स्मारिका 'उत्तरण' का भी विमोचन होगा। सचिव- बादल चन्द्र दास ने बताया कि 7 दिसंबर 2024 बार शनिवार को प्रातः 9 बजे से मातृसम्मेलन, अपराहन 4 बजे से 6 बजे तक धर्मसभा आयोजित होगी। 8 दिसंबर 2024 वार रविवार को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक भक्त सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें स्वामी हितकामानंद जी, स्वामी ज्ञानलोकानंदजी, स्वामी अरुणात्मानंद जी महाराज उपस्थिন रहकर भक्तो को जान संबधित प्रवचन देगें। इसके बाद 1 बजे से 3 बजे तक प्रसाद का वितरण होगा। अपराहन 4 से 6 बजे तक धर्मसभा आयोजित होगी। 


तीन दिवसीय कार्यक्रमों में संध्‌या के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा । अध्यक्ष- मदन घोष ने बताया कि रामकृष्ण सेवाक्रम हमेशा सेवामूलक कार्यक्रम आयोजित करती है। बाढ़ के समय, जरूरतमंदो के बीच सेवा का हाथ बढ़ाती है, वही कम्वाल वितरण, स्वास्थय चिकित्सा, आदि को हमेशा प्राथमिकता देती है। रामकृष्ण सेवाश्रम में निरंतर निःशुल्क होम्योपेत्री चिकित्सा का लाभ जरूरतमंद उठाते हैं। संवाद‌दाता सम्मेलन में विश्वजीत घोष, परितोष पाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें