पूजा माहेश्वरी
नगांव। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सराफ के निधन पर मायुंम नगांव शाखा द्वारा शनिवार को शाम 5 बजे एक श्रद्धांजलि सभा मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत १ मिनट के मौन प्रार्थना से की गई, जिसमें सभी ने प्रमोद सराफ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद सभा में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने उनके जीवन, उनके योगदान और उनके व्यक्तित्व को याद करते हुए प्रकाश डाला। सभा में प्रमोद सराफ के समाज सेवा, मंच के प्रति उनके समर्पण और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। यह सभा उनके योगदानों को सम्मानित करने और उनके मार्गदर्शन को अपने जीवन में अपनाने का एक सार्थक प्रयास था। सभा का समापन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को जीवित रखने के संकल्प के साथ हुआ। सभा मे मायुंम नगांव शाखा के अध्यक्ष मनीष गाङोदिया, समृद्धि शाखा की अध्यक्ष ममता सिंघी, पूजा केजरीवाल, सलाहकार रतन कुमार जाजोदिया, प्रदीप अग्रवाल व नगांव शाखा के सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद मुंदङा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें