श्री गौहाटी गौशाला की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

श्री गौहाटी गौशाला की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक संपन्न


रमेश गोयनका एवं आर एस जोशी ने अध्यक्ष सचिव का दायित्व सम्भाला                           


गुवाहाटी। श्री गौहाटी गौशाला के नये सत्र की प्रथम कार्यकारिणी सभा श्री गौहाटी गौशाला कार्यालय में जयप्रकाश गोयनका की अध्यक्षता में आरंभ हुई। स्वागत उद्बोधन के पश्चात शोक प्रस्ताव रखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डाo मनमोहन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी रिखबचंद सुराणा, प्रमोद सराफ एवं अन्य ज्ञात अज्ञात समाज धन की हानी पर श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए सभासदों द्वारा एक मिनट का मौन धारण कर शान्ति पाठ किया गया। सदस्यों के स्व परिचय के पश्चात चुनाव अधिकारी सुशील डागा के पत्र का वाचन किया गया तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया। अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी, ट्रस्टी बंधु एवं गौशाला कर्मचारी वृंद का आभार व्यक्त करतें हुये नये सत्र की कार्य कारिणी को कार्यभार हस्तांतरित करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए ट्रस्टी चेयरमैन कैलाश लोहिया को कार्यभार सौंपा। चैयरमेन कैलाश लोहिया द्वारा नये सत्र के अध्यक्ष के लिए नाम की प्रस्तावना पर ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका ने रमेश गोयनका के नाम की प्रस्तावना की जिसे सदन ने सर्वसम्मति अनुमोदित किया। ट्रस्ट चैयरमेन कैलाश लोहिया ने रमेश गोयनका का स्वागत अभिनंदन करते हुए पदभार हस्तांतरण करवाया। अपने उद्बोधन में रमेश गोयनका ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी कार्य योजना पर संक्षिप्त उद्बोधन रखा तथा गत कार्यकारिणी तथा ट्रस्ट बोर्ड के रचनात्मक कार्य की सराहना की। अपनी टीम की घोषणा करते हुए उन्होंने आर एस जोशी- सचिव, प्रदीप भुवालका - उपाध्यक्ष, रमेश कुमार चांडक - संयुक्त मंत्री (प्रथम) विनित तोदी -संयुक्त मंत्री (द्वितीय) तथा कृष्ण कुमार जालान- कोषाध्यक्ष के नाम की प्रस्तावना रखी। जिन्हे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। कार्यसमिति द्वारा सुशील डागा तथा सुशील गोयल को कार्यसमिति सदस्य में मनोनयन किया। सभी पदाधिकारियों के अभिनंदन के पश्चात मंचासिन करवाया गया। सचिव आर एस जोशी ने सदन को सम्बोधित करते हुए सभी से सहयोग की कामना करते हुए समर्पित भाव से गो माता की सेवा में जुटने का आह्वान किया तथा कार्य तथा बैठक प्रणाली में सदस्यों से अनुसाशित रहते हुये रचनात्मक योगदान की कामना की। कार्य सूची के सभी कार्य सम्पादित होने पर सभासदों ने अपने सुझाव सांझा किए। धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सभा पूर्ण हुयी। सभा के पश्चात सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए गोमाता के कार्य प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद पूर्वोत्तर के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयनका को प्रतिष्ठित श्री गोहाटी गौशाला के अध्यक्ष व आर एस जोशी के मंत्री चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें