मारवाड़ी युवा मंच नॉर्थ लखीमपुर शाखा के सदस्य तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय निदेशक राज चौधरी को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 15वें राष्ट्रीय अधिवेशन अनंतम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टड़ द्वारा नवरत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। युवा मंच के पांच सूत्रों में से एक "व्यक्ति विकास" के निदेशक के रूप में अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए राज चौधरी ने राष्ट्रीय खेलकूद, शाखा पदाधिकारियों का ट्रेनिंग कार्यक्रम, राष्ट्र भर के प्रांतीय महामंत्री तथा संयुक्त मंत्री के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम "उदयन", मंडलीय उपाध्यक्षों तथा सहायक मंत्री के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम "संदीपन", छात्रों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम "यूथ लीडरशिप कॉन्क्लेव" जैसे राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज चौधरी के प्रयासों से साइक्लोथन का आयोजन भी पूरे राष्ट्र भर की शाखाओं द्वारा बृहद स्तर पर आयोजित हुआ है, और प्रत्येक महीने विभिन्न वक्ताओं के द्वारा विभिन्न विषयों पर वेबिनार पर व्यक्ति विकास से जुड़े मोटिवेशनल कार्यक्रम "संगठन सूत्र" और "जीवन मंत्र" सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। पूर्वोत्तर प्रांत में निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया के कार्यकाल में राज चौधरी ने प्रांतीय महामंत्री के रूप ने अपनी सेवाएं प्रदान की एवं अपनी कुशल कार्यशैली की बदौलत वर्ष 21-22 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय महामंत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी राज चौधरी सम्मानित हो चुके हैं, अनंतम में नवरत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले राज चौधरी पूर्वोत्तर से अकेले व्यक्ति हैं। इनकी कार्यशैली तथा नेतृत्व क्षमता को देखते हुए नॉर्थ लखीमपुर तथा नॉर्थ लखीमपुर प्रगति शाखा ने आगामी कार्यकाल हेतु पूर्वोत्तर प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष पद हेतु राज चौधरी का नाम मनोनीत करने का निर्णय लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें