तीन दिवसीय असम सत्र महासभा का मध्यकालीन वार्षिक अधिवेशन संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

तीन दिवसीय असम सत्र महासभा का मध्यकालीन वार्षिक अधिवेशन संपन्न

 


असम सरकार असम की संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है:
मंत्री जयंतमल बरूवा


रमेश मुन्दड़ा 

होजाई। होजाई में पहली बार आयोजित असम सत्र महासभा का मध्यकालीन अधिवेशन हुुआ संपन्न। होजाई जिला सत्र महासभा के तत्वाधान में होजाई स्थित गीता आश्रम के प्रांगण में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत उक्त भव्य आयोजन आयोजित हुआ। आज अंतिम दिन खुली सभा के दौरान असम सरकार के जन स्वास्थ्य एवं कार्यकारी मंत्री जयंतमल बरूवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान मंच पर उनके साथ आसीन थे असम सत्र महासभा के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ प्रधानी, असम सत्र महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष भवानंद देव गोस्वामी, रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय उपकुलपति मानवेंद्र दत्ता चौधरी, आयोजन समिति के अध्यक्ष शिलादित्य देव, होजाई पौर सभा की सभानेत्री चतुर्थी रानी विश्वास सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जयंतमल बरुवा ने कहा कि असम श्रीमंत शंकरदेव-माधवदेव की भूमि है, यहां सभी जाति, जनगोष्टी एक समन्वय व भाईचारे के साथ प्रेम पूर्वक रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस आयोजन में सभी जाति, जन गोष्ठियों को साथ देख कर, उन्हें काफी खुशी हो रही है और यही असम सत्र महासभा का लक्ष्य है। 


उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में असम निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है और असम की संस्कृति के संरक्षण के लिए हम प्रतिबद्ध है। उन्होंने होजाई के गीता आश्रम में आयोजित असम सत्र महासभा के मध्यकालीन वार्षिक अधिवेशन के आयोजन समिति के अध्यक्ष शिलादित्य देव सहित कार्यकर्ताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान सभी अतिथियों ने भी संबोधन किया व असम सत्र महासभा के मध्यकालीन वार्षिक अधिवेशन जो की होजाई में आयोजित हुआ है उसकी प्रशंसा की। वहीं संवाददाताओं से बात करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष शिलादित्य देव ने कहा कि होजाई में पहली बार असम सत्र महासभा का मध्यकालीन वार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ है, जो कि होजाई जिला वीसीयों के लिए गर्व की बात है।


उन्होंने जानकारी दी की सुबह के वक्त एक भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई, जो की अभूतपूर्व थी जिसमें स्थानीय असमिया, बंगाली,मारवाड़ी, बिहारी,नेपाली, मणिपुरी,कार्बी, दिमासा, कचहरी, भोजपुरी समाज सहित सभी जनगोष्टी ने अपनी-अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा में सम्मिलित हुए जो की एक यादगार दृश्य था व आपसी समन्वय का प्रतीक था।


उन्होंने कहा कि हम श्रीमंत शंकरदेव, माधवदेव,चैतन्यदेव,अनुकूल ठाकुर, राम ठाकुर, गुरु नानक देव, स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस आदि महापुरुषों के आदर्शों को अपने जीवन मैं अपना कर आगे बढ़ रहे हैं। इन महापुरुषों ने हमारे धर्म को शक्तिशाली करने के लिए अपना सर्वोच्च योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान होजाई जिला के जिला उपयुक्त विद्युत विकास भगवती, जिला पुलिस अधीक्षक सौरभ गुप्ता, अधिवक्ता अमरज्योति सेकिया, अधिवक्ता समीर सरकार, गीता आश्रम न्यास के कोषाध्यक्ष अशोक केजरीवाल सहित कई विशिष्ट जन भी उपस्थित थे। गौरतलाब है, अध्यक्ष आशीष अग्रवाल व सचिव अभी मोर के नेतृत्व में मारवाड़ी युवा मंच की होजाई शाखा द्वारा अधिवेशन के दो दिनों तक निशुल्क चाय सेवा की स्टाल लगाकर अपनी सेवाएं दी, जिसकी सभी लोगों ने जमकर प्रशंसा की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें