सम्मेलन की कामरूप शाखा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का स्थापना दिवस मनाया - Rise Plus

NEWS

rise+plus+png

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया

.com/img/a/

Post Top Ad

सम्मेलन की कामरूप शाखा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का स्थापना दिवस मनाया


गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन कामरुप शाखा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में माछखुवा आईटीए सेंटर में सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें समाज में विभिन्न अवदानों के लिए कमला पोद्दार ज्ञान ज्योति फाउंडेशन व तेरापंथ युवक परिषद को विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक सेवा के लिए शाॅल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा गत कई वर्षों से कुल 914 शवों के दाह संस्कार में अपना सक्रिय सहयोग देने वाले सरोज जैन (विनायक्या), एकल अभिनय के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त अभिनेता विवेक जालान, लेखिका व स्तंभकार अंशु सारडा, योगाचार्य शंकर बिल को भी शाॅल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्याम सुंदर हरलालका, राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य मधुसूदन सिकरीया, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, निवर्तनमान प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया, शाखा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, मंत्री संजय खेतान और कोषाध्यक्ष उमाशंकर गट्टानी ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों के संबोधन के पश्चात शाखा का मुख्यपत्र कामरूप दर्पण का विमोचन किया गया तथा कामरूप दर्पण में प्रकाशित लेख व कविता के लेखकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा गत दिनों आयोजित लेख, कविता व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कंचन शर्मा ने किया। इस समारोह में कामरूप शाखा के संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र और सचिव मनोज काला को भी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शांल उढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गुवाहाटी शाखा के सचिव अशोक सेठिया, साहित्य प्रकाशक घनश्याम लड़िया के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें