गुवाहाटी। चाबीपुल बाल्मिकी कॉलोनी मे बाल्मिकी समाज सेवा समिती एवम अखिल भारतीय बाल्मिकी महापंचायत द्वारा डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गुवाहाटी नगर निगम के मेयर मृगेन शरणीया, 18 नंबर वार्ड के पार्षद शंकर चक्रवर्ती,वरिष्ठ लेखाकार संजय कुमार, बाल्मीकि समाज सेवा समिती के अध्यक्ष, शंभू बाल्मिकी, अखिल भारतीय बाल्मिकी महापंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश कुमार, रमेश चांवरिया, किशनलाल, प्रकाश गुजरती, मंटू चांवरिया, राजेश हरिजन, रेखा बाल्मिकी, बिमला देवी, और बाल्मीकि समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेयर मृगेन शरणीया ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि जल्द ही चाबीपुल हरिजन कॉलोनी में एक एसी सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा एवं वाल्मीकि बस्तियों में छः सुलभ शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा तथा वाल्मीकि बस्तियों में जायका पीने के पानी की सप्लाई दी जाएगी। इसके अलावा चाबीपुल चौक का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक रखा जाएगा।
!->
चाबीपुल वाल्मीकि समाज ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें