जयपुर। राजस्थान की मरु कोकिला सीमा मिश्रा द्वारा आयोजित भारत का सबसे बड़ा ऑफलाइन टैलेंट हंट ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन-2’ का आयोजन इस बार देशव्यापी स्तर पर किया जा रहा है। इस संगीत प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय लोक संगीत, कला, संस्कृति और साहित्य को संरक्षित करना और छिपी हुई संगीत प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें मंच प्रदान करना है।
इस राष्ट्रीय संगीत प्रतियोगिता का मेगा ऑडिशन 13 दिसंबर को गुवाहाटी के परशुराम सेवा सदन (ब्राह्मण भवन) में आयोजित होगा। ऑडिशन सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक लोक गायक बद्री व्यास और गायिका संतोष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य हर कोने से नई गायन प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें सशक्त बनाना है।
ग्रैंड फिनाले जयपुर में 28 दिसंबर को
इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 28 दिसंबर को जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शाम 5:00 बजे से आयोजित होगा। इस मौके पर बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका डॉ. जसपिंदर नरूला, पद्म भूषण और ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित पंडित विश्व मोहन भट्ट, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सहित कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहेंगी।
प्रतियोगिता के विभिन्न चरण:
21-22 दिसंबर: मेगा ऑडिशन
24-25 दिसंबर: सेमीफाइनल
26 दिसंबर: फाइनल राउंड (राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर)
चार वर्गों में होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता चार आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी:
1. बाल वर्ग (किलकारी): 5 से 15 वर्ष
2. तरुण वर्ग (तरुणाई): 16 से 25 वर्ष
3. युवा वर्ग (जुनून): 26 से 45 वर्ष
4. वरिष्ठ वर्ग (हौसला): 46 से 65 वर्ष
संगीत की तीन विधाओं में प्रतियोगिता होगी:
1. शास्त्रीय गायन
2. लोक गायन
3. सुगम गायन
विशेष वर्ग के प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रवेश
थैलेसीमिया, कैंसर, एड्स जैसे असाध्य रोगों से ग्रसित प्रतिभागियों, दिव्यांगों, विधवा महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पंजीकरण नि:शुल्क रखा गया है। इन प्रतिभागियों को केवल रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
एक अनूठा मंच छिपी हुई प्रतिभाओं के लिए
यह प्रतियोगिता संगीत साधकों के लिए एक सुनहरा अवसर है। ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन-2’ का उद्देश्य गायन के क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को उजागर कर उन्हें देशभर में पहचान दिलाना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें