प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 और 25 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित होने वाले निवेश और बुनियादी ढांचा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें औपचारिक रूप से आमंत्रित किया।
सम्मेलन के दौरान राज्य में विकास परियोजनाओं और बुनियादी ढांचे से जुड़े विषयों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को विशाल झूमुर नृत्य प्रदर्शन का निमंत्रण भी दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने उन्हें सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री पवित्र मार्घेरिटा ने भी मुख्यमंत्री का साथ दिया।
यह सम्मेलन असम में निवेश और विकास के नए अवसर खोलने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें