गुवाहाटी। श्री गुवाहाटी गौशाला के आजीवन व साधारण श्रेणी के आम मतदान चुनाव अधिकारी सुशील डागा सह चुनाव अधिकारी अजय भंसाली की देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव को निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में रामपाल सिकरीया और राकेश अग्रवाल मतदान के दौरान गौशाला प्रांगण में उपस्थित थे। प्रत्येक 3 वर्ष के अंतराल में आयोजित होने वाले इस चुनाव में इस बार काफी उत्साह और गहमागहमी देखी गई। चुनाव अधिकारी सुशील डागा के नेतृत्व में चुनाव समिति के सदस्यों ने काफी अनुशासन और व्यवस्थित तरीके से चुनाव संपन्न कराया। जिसकी सर्वत्र सराहन की गई। प्रातः 11 से 4 बजे तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। साधारण श्रेणी के 1425 मतदाताओं मे से कुल 1057 मतदाताओं ने अपना मत प्रयोग किया। साधारण श्रेणी में 15 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से पांच का चुनाव करना था। आजीवन श्रेणी में कुल 388 मतदाताओं में से कुल 295 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। आजीवन श्रेणी में 15 उम्मीदवारों में से 10 उम्मीदवारों को चुनना था। संरक्षण श्रेणी में पांच स्थानों के लिए अमित जैन बकलीवाल, मनीष अग्रवाल, प्रमोद हरलालका, सुमित सराफ, सूरज सिंघानिया को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया। चुनाव अधिकारी सुशील डागा ने घोषणा करते हुए बताया कि आजीवन श्रेणी में विवेक सांगानेरिया, गौतम शर्मा, कृष्ण कुमार जालान, संजय सैंथोलिया, निर्मल तिवाडी, अरुण अग्रवाल, विजय सांगानेरिया, गौरव सियोटीया, सीताराम बिहानी और रमेश चांडक विजयी हुए तथा साधारण श्रेणी में मक्खन अग्रवाल, विजय हरलालका, रमेश पारीक, विनीत तोदी और शिव भीमसरिया को विजयी घोषित किया गया है। इससे पहले प्रातः 10 बजे श्री गौहाटी गौशाला समिति की एक साधारण सभा आयोजित की गई। जिसमें मंच पर ट्रस्टी अध्यक्ष कैलाश लोहिया, ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका, कोषाध्यक्ष प्रदीप भडेच, ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य रामस्वरूप जोशी और कार्यकारी मंत्री गौतम शर्मा उपस्थित थे। साधारण सभा में कई विषयों पर चर्चा के पश्चात कुछ प्रस्ताव ग्रहण किए गए एवं कुछ सुझावों पर चर्चा के लिए रख लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें