अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 15वां राष्ट्रीय अधिवेशन, "अनंतम" 26 दिसंबर से 29 दिसंबर, 2024 तक गांधीधाम, गुजरात में धूमधाम से आयोजित किया गया। यह अधिवेशन न केवल मंच के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ बल्कि पूरे देश में मारवाड़ी युवाओं के बीच एकता और समृद्धि का संदेश लेकर आया।
गुवाहाटी ग्रेटर शाखा की शानदार उपस्थिति: गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के प्रतिनिधियों ने इस अधिवेशन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। शाखा अध्यक्ष युवा हितेश कुमार चोपड़ा, शाखा सचिव युवा शेखर जाजोदिया, निवर्तमान अध्यक्ष युवा राम भट्टड़, कार्यकारिणी सदस्य युवा विवेक अग्रवाल, युवा रॉबिन पेड़ीवाल, युवा मोहित जालान एवं युवा अरविंद खेमका, संस्थापक शाखा अध्यक्ष रितेश जी खटेड, संस्थापक सचिव एवं वर्तमान के प्रांतीय अध्यक्ष युवा पंकज जालान और अन्य सदस्यों ने मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
पुरस्कारों की झड़ी लगी: 28 दिसंबर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के युवा राम भट्टड़ को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का पुरस्कार दिया गया। पूर्व अध्यक्ष युवा गौतम गोयनका को सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय संयोजक का पुरस्कार मिला। युवा रवि सुरेखा को सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के लिए गौरव का क्षण था। अधिवेशन में पूर्वोत्तर प्रांत को सर्वश्रेष्ठ प्रांत का पुरस्कार दिया गया। गुवाहाटी ग्रेटर शाखा सहित अन्य शाखाओं ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
एकता की मशाल: अधिवेशन के अंतिम दिन एक भव्य एकता रैली निकाली गई। इस रैली में पूर्वोत्तर प्रांत के प्रतिनिधियों ने अग्रणी भूमिका निभाई। गुवाहाटी ग्रेटर शाखा, गुवाहाटी समृद्धि शाखा और गुवाहाटी शिरोज शाखा ने पूर्वात्तर की ओर से इस रैली में उत्साह के साथ भाग लिया। नए नेतृत्व का उदय: नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन और सभी जोन के उपाध्यक्ष ने शपथ ली। गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पारंपरिक असमिया गमोसा और झांपि पहनाकर सम्मानित किया। गुवाहाटी ग्रेटर शाखा, अधिवेशन की आयोजक गांधीधाम, गांधीधाम उदय, गांधीधाम जागृति शाखा, को इस भव्य अधिवेशन को आयोजित करने के लिए बहुत बधाई एवं अतिथि के लिए धन्यवाद देता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें