गुवाहाटी। पूर्वोत्तर ही नहीं भारत मे यह पहली बार हो रहा है कि किसी हिंदू संगठन के प्रमुख नगा साधु के रूप में संस्कारित होंगे। श्री श्री भैरव सतन गिरी महाराज द्वारा दीक्षित मनोज डेका काफी समय से सनातनी हिंदू आर्मी के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं। अब वे प्रयागराज में आयोजन होने वाले महाकुंभ में पांच गुरुओं के द्वारा नगा साधु के रूप में संस्कारित होंगे। इसके लिए वे 9 जनवरी को गुवाहाटी से प्रस्थान करेंगे एवं 27 और 28 जनवरी को नगा साधु के रूप में उनका पंच संस्कार किया जाएगा। इस अवसर पर उनके दीक्षा गुरु भैरव सतन गिरी महाराज के अलावा पंचदश नाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव रंजीता नंद गिरी महाराज तथा उत्तराखंड स्थित महामाया मंदिर की प्रमुख गंगा सरस्वती माता के अलावा दो अन्य गुरु उपस्थित रहेंगे। मनोज डेका का नगा साधु के रूप में संस्कारित होना पूर्वोत्तर अंचल के लिए एक शुभ संकेत माना जा रहा है। इस बात को लेकर उनके अनुयायी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
!->
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें