विधी विधान से यज्ञशाला निर्माण कार्य का किया गया शुभारंभ
गुवाहाटी 19 जनवरी। आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला परिसर में नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। सप्त दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी 4 फरवरी से आरम्भ होकर 10 फरवरी 2024 को पूर्ण होगा। प्राण प्रतिष्ठा हेतु रविवार को श्री गौहाटी गौशाला में नवनिर्मित मंदिर के सम्मुख यज्ञशाला निर्माण कार्य का शुभारंभ विधी विधान से वेदाचार्य-धनपाठी श्री कृष्ण लक्ष्मीकांतजी पुराणिक सेवानिवृत प्रधानाचार्य - असम वेदविद्यालय के आचार्यत्व में यजमान प्रदीप भड़ेच द्वारा सपत्नीक भूमि पूजन किया गया।
इस शुभ अवसर पर श्री गौहाटी गौशाला के ट्रस्टी इनचार्ज डॉ. अशोक धानुका तथा पदाधिकारियों में प्रदीप भुवालका, रमेश कुमार चांडक, विवेक सांगानेरिया उपस्थिति थे। श्री धानुका ने सप्त दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी गौभक्तो को सादर आमंत्रित करते हुए अपनी गरिमामय उपस्थिति हेतु अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से गौशाला परिसर में राधा कृष्ण मंदिर की जरूरत महसूस की जा रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। इस भव्य मंदिर को सुरेंद्र कुमार- प्रदीप कुमार भड़ेच परिवार के सहयोग से निर्माण कराया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें