रेड मूंस फील्स की यूनिक टैलेंट हंट मेगा टैलेंट चैंपियनशिप का मंचन मोरीगांव लाहौरी घाट असम में किया गया। इस चैंपियनशिप का सेमीफाइनल राउंड 17 जनवरी को लाहौरी घाट डेवलपमेंट ब्लॉक हाल में किया गया, जिसमें मुख्य जज के रूप में राजस्थान (सरदारशहर) निवासी गुवाहाटी प्रवासी एक्टर अक्की अवकाश जैन जम्मड़ को बुलाया गया।
इस प्रतियोगिता में संपूर्ण उत्तर पूर्व भारत से कुल 62 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से सेमीफाइनल राउंड में 20 प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शीला रानी बनिक, मुस्ताक हुसैन, अब्दुल अजीज मुल्ला, सुलमान अली, मोइनुल हक चौधरी, पार्थ प्रतिम बरुआ, खैरुल इस्लाम, गुलाप हुसैन को बुलाया गया।
इस मेगा टैलेंट चैंपियनशिप का निर्देशन सक्लिन अजहर द्वारा किया गया। ग्रैंड फिनाले 18 जनवरी को लाहौरी घाट डेवलपमेंट ब्लॉक हाल में किया गया, जिसमें जजमेंट के लिए इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 से रोहन चौधरी को बुलाया गया। ग्रैंड फिनाले के सीनियर ग्रुप में ओसियन सैकिया, रबी बोरदोलोई, नसरीन और तमन्ना विजेता रहे और जूनियर ग्रुप में अनन्या महंत, सैयदा शरीन और मेघना बनिक्य विजेता रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें