रमेश मुन्दड़ा
होजाई। होजाई राजस्व चक्र अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में व होजाई जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आज होजाई राजस्व चक्र अधिकारी कार्यालय में 'सुरक्षित असम के लिए नुक्कड़ नाटक' के माध्यम से आपदा के समय कैसे लोगों को सुरक्षित रखा जाए इस पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभा में मौजूद थे होजाई जिला के जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती,होजाई राजस्व अधिकारी निलाक्षी वैश्य सहीत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है लोगों को आपदा जैसे- बाढ़ ,भूकंप, तूफान आदि विपदाओं के समय कैसे हमें सजग रहना है उसे पर ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना। उन्होंने बताया है कि उक्त कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें