चार दिवसीय पारीक प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन - 2 का समापन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

चार दिवसीय पारीक प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन - 2 का समापन

 


पारीक युवक परिषद द्वारा आयोजित चार दिवसीय पारीक प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-2 प्रतियोगिता का आयोजन मालीगांव स्थित रेलवे स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में समाज की 8 टीमें पारीक पेन्थर्स, पारीक XI इटानगर, पराशर स्टराइकर्स, पराशर लॉयन SST, पराशर टाइटन्स, पराशर जायंट्स, पराशर वॉरियर्स, पराशर अम्बे ने भाग लिया। 


प्रथम सेमीफाइनल मैच में पराशर जायंट्स एवं पराशर टाइटन्स के मध्य मुक़ाबले में जायंट्स की टीम विजेता रही एवं द्वितीय सेमीफाइनल मैच में पराशर वॉरियर्स एवं पराशर अम्बे के मध्य मुक़ाबले में वॉरियर्स की टीम विजेता रहीं। 


मेगा फ़ाइनल मुक़ाबला पराशर जायंट्स एवं पराशर वॉरियर्स के मध्य खेला गया । जिसमें पराशर वॉरियर्स की टीम विजेता रही।


युवक परिषद के मंत्री सिद्धार्थ पारीक ने बताया कि मेन आफ दी सीरीज़ एवं बेस्ट प्लेयर का खिताब प्रदीप पारीक (धीरासर) तथा बेस्ट फेयरप्ले टीम का पुरस्कार पराशर स्टराइकर्स को प्रदान किया गया।


समापन समारोह में पारीक युवक परिषद के अध्यक्ष दिनेश जोशी, पारीक प्रीमियर लीग के चेयरमैन रमेश पारीक (सरदारशहर), पारीक सभा के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पारीक, महिला परिषद की अध्यक्षा कौशल्या व्यास तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यगण श्याम सुंदर पारीक, दुर्गादत्त पारीक, परेश पारीक, शिव कुमार पारीक, अशोक जोशी CA, श्रवण पारीक, श्रीचंद पारीक, श्रीराम पारीक, वित समिति संयोजक श्याम सुंदर पारीक (छापर), अमित पारीक, मुकेश पारीक, अरविंद पारीक, राकेश पारीक, नन्दकिशोर पारीक CA, अमित पारीक CS सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 


क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन व समापन समारोह को भव्य एवं व्यवस्थित बनाने में परिषद के सदस्य पवन पारीक, रतन पारीक, राजेश पारीक, रमेश पारीक (धोद), देवेश पारीक, प्रमोद पारीक, अंकित पारीक, अशोक पारीक, गौतम पारीक, प्रदीप पारीक, महावीर पारीक, रजत पारीक, दीपक पारीक, किशन पारीक, संजय पारीक, कौशल पारीक, मुकेश शर्मा, लोहित पारीक, राहुल पारीक, कैलाश पारीक सहित सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


कोषाध्यक्ष परमेश्वर पारीक ने बताया कि इस खेल आयोजन में क्रिकेट के अलावा समाज के बच्चों एवं मातृशक्ति ने विभिन्न इण्डोर खेलों की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा इस आयोजन के शीर्षक प्रायोजक, सहायक प्रायोजक सहित सभी प्रायोजकगण को सम्मानित करके उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें