रविंद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह मंगलवार को - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रविंद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह मंगलवार को

 


रमेश मुन्दड़ा 

होजाई। होजाई स्थित रविन्द्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह आगामी 28 जनवरी 2025 वार मंगलवार को विश्वविद्यालय स्थित महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव परिसर में आयोजित होगा। उक्त दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के सम्मानीय कुलपति तथा असम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में गौहाटी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. ननीगोपाल महन्त, रवीन्द्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. मानवेन्द्र दत्त चौधरी अपने संबोधन द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान असमीय भाषा व संस्कृति में अपना वहुमूल्य योगदान देने हेतु गौहाटी विश्वविधालय के असमीया विभाग के अध्यापक तथा भाषा, संस्कृति के विशिष्ठ साहित्यिक व शोधकर्ता प्रो. उपेन राभा हाकाचाम को 'लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानीत किया जायेगा। उल्लेख योग्य है कि इस बार के दीक्षांत समारोह में तीन स्वर्ण पदक सहित स्नातक कोतर श्रेणी के 81 व स्नातक श्रेणी के 459 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय के पंजीयक प्रोफेसर अरूप बर्मन उक्त जानकारी देते हुए सभी से दीक्षांत समारोह की सफलता की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें