विप्र फाउंडेशन के हास्य कवि सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

विप्र फाउंडेशन के हास्य कवि सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में


गुवाहाटी। आगामी 2 फरवरी रविवार को विप्र फाउण्डेशन असम तथा गुवाहाटी चेप्टर द्वारा प्रागज्योतिष आईटीए सेंटर,माछखोवा में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश में प्रतिष्ठित हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा और साथ में दिनेश बावरा,केसरदेव मारवाड़ी तथा शंभू शिखर हास्य रस बिखेरने आ रहे हैं।इस शानदार आयोजन हेतु विप्र फाउण्डेशन की प्रदेशाध्यक्ष मंजुलता शर्मा, गुवाहाटी चेप्टर अध्यक्ष शिवकुमार पारीक के नेतृत्व में तैयारियांँ जोरों-शोरों से चल रही है। विप्र फाउण्डेशन असम के संगठन महामंत्री अमित पारीक ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है। विप्र फाउंडेशन के सभी सदस्य काफी उत्साहित होकर कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं। कार्यक्रम की गरिमा को देखते हुए कई प्रायोजको ने भी अपनी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलने के लिए विभिन्न समिति व उप समितियां का गठन कर लिया गया है। श्री पारीक ने श्रोताओं से अनुरोध करते हुए कहा क्योंकि आईटीए सेंटर माछखुआ में सीटों की संख्या सीमित है एवं एंट्री पास की मांग काफी है। अतः 29 तारीख से अपने एंट्री पास की व्यवस्था कर ले। तथा कार्यक्रम के दिन भीड़ के दबाव से बचने के लिए शाम 5 बजे से पहले आकर अपनी सीट पर स्थान ग्रहण कर ले। विप्र फाउण्डेशन इस कार्यक्रम में सर्व समाज का हार्दिक स्वागत करता है। विप्र समाज के बैनर तले इतना बड़ा हास्य कवि सम्मेलन गुवाहाटी में पहली बार होने जा रहा है। बिना एंट्री पास के कार्यक्रम में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा। यद्यपि पास निःशुल्क है परंतु *पहले आओ,पहले पाओ* के आधार पर 29 जनवरी को एंट्री पास वितरित किए जाएंँगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें