शिवसागर के वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद्, साहित्यकार तथा पारीक सभा शिवसागर एवं पूर्वोत्तर पारीक परिषद के संस्थापक अध्यक्ष स्मृतिशेष शुभकरण जी शर्मा (पारीक) के जन्मदिन के अवसर पर उनकी पुण्यस्मृति में आज शिवसागर नगर के खाटूपथार वृंदावन नगर में वृक्षारोपण किया गया।
शिवसागर के युवा पर्यावरण बंधु पंकज अग्रवाल एवं उनके आठ वर्षीय पुत्र शिवम अग्रवाल के नेतृत्व में पारीक परिवार के सदस्यों और शुभकांक्षियों ने वृक्षारोपण किया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज खाटूपथार वृंदावन नगर निवासियों की प्रत्यक्ष सहभागिता से कृष्णचूड़ा, बोकुल, आंवला, अमरूद और कंचन फूल आदि के कुल २० वृक्ष लगाए गए।
इस अवसर पर पंकज अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल सहित चंपालाल पारीक, रमेश कुमार पारीक, संजय पारीक, घनश्याम पारीक, रौशन पारीक, पंडित सुमित पारीक, विनोद कुमार प्रसाद, मुनिन फूकन, पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अभियंता विभूति रंजन शर्मा, रंजीत सिंह, मंटू दास, संजय सुरेका, रमेश टिबरेवाल, श्रीमती रिंकू भराली, शिक्षिका श्रीमती वंदना भगवती शर्मा, श्रीमती कृष्णा ज्योति गोगोई, केशव पारीक, देवेश अग्रवाल, ईशान पारीक, पिनाक पारीक, सलोनी पारीक उपस्थित थे।
वृंदावन नगर के निवासियों ने इस प्रकार उनके इलाके को हराभरा और छायादार बनाने के इस प्रयास की सराहना करते हुए लगाए गए पौधों के संरक्षण और देखभाल की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया है।
पारीक परिवार ने पर्यावरण बंधु पंकज अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल के सहयोग से कुल दो सौ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें