कोलकाता से पूजा माहेश्वरी
पूर्वोत्तर के कलाकारो का बेहतर प्रदर्शन
नगांव । अखिल भारतीय महेश्वरी युवा संगठन के अंतर्गत वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में राष्ट्रीय युवा संगठन की चतुर्थ कार्य समिति की सभा शनिवार और रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ सभा संपन्न हुई । सभा के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रम प्राइड प्लाजा होटल(मयूरी बंकट हाल)औेर विश्व बंगला कन्वेंशन सेंटर मे संपन्न हुए । इस सभा मे राष्ट्रीय युवा शिक्षा रत्न ,पूर्वांचल का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नेक्स्टजैन निर्माण सेमिनार का कार्यक्रम बहुत ही सुचारू रूप से संपन्न हुआ है ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय युवा संगठन के अध्यक्ष शरद सोनी , सांस्कृतिक मंत्री अनिरुद्ध काकानी ,पूर्वांचल के उपाध्यक्ष महावीर चांडक ,पूर्वोत्तर प्रदेशीय माहेश्वरी युवा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश राठी ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजेश झंवर, संगठन मंत्री कैलाश चितलांगिया ,माहेश्वरी युवा संगठन नगांव की सचिव पूजा माहेश्वरी सहित काफी संख्या मे अन्य प्रांतों से आये पदाधिकारीगण , विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतियोगी ,उनके अभिभावकगण उपस्थित थे । वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक युवा संगठन के अध्यक्ष किशन गोपाल , महामंत्री मुकुंद सोमानी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अश्वनी लखोटिया एवं उनकी पूरी टीम का कार्यक्रम सम्पादन मे उल्लेखनीय योगदान रहा । कार्यक्रम मे असम,पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उङिसा के अतिरिक्त नेपाल से भी माहेश्वरी बंधु गण उपस्थित हुए । सभी प्रतियोगिताओ मे पूर्वोत्तर प्रांत का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहा । प्रांत के जिन प्रतियोगियो ने पुरस्कार प्राप्त किये उनके नाम इस प्रकार है ।पार्थ लाहोटी( प्रथम ,गायन,आयु सीमा 7-14) ,रेणु चांडक (प्रथम, श्रामती माहेश्वरी) ,परिसा सोमानी(रनरअप, नृत्य, आयु सीमा 7-14) ,अवनी नागौरी (द्वितीय रनरअप, नृत्य, आयु सीमा 7-14), कार्तिक झंवर (द्वितीय रनरअप, गायन, आयु सीमा 15-25) ,वेदांत हेडा (रनरअप, वाद्य यंत्र) । पूर्वोत्तर प्रदेशीय माहेश्वरी युवा संगठन के प्रांतीय मंत्री रितेश लाखोटिया व प्रांतीय सांस्कृतिक सचिव चित्रा दम्मानी ने सभी विजयी प्रतियोगियो को अपनी बधाई एंव शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें