गुवाहाटी. नारायण नगर स्तिथ शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में माघ बिहु का उत्सव बडे़ धूम - धाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को गमोसा( असमीया गमछा ), जापी , हराई, कपौ फूल ईत्यादि से सजया गया। इस उत्सव को भोगाली बिहु के नाम से भी जाना जाता हैं। इस मौके पर छात्र एवं शिक्षकों ने पारंपरिक जलपान की वस्तुओं की और पारंपरिक असमीया वस्त्र, नित्य व्यवहार के अन्य वस्तुएँ, वाद्य यंत्रों की एवं पारंपरिक गहनों की भी प्रर्दशनी रखी गई। छात्र- छात्राओं ने रंगारंग बिहु गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढाई ।
माघ बिहु के इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया और उत्सव की शान बढाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीना भौमिक ने सभी को माघ बिहु की शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ्य एवं खुशहाल समाज निमार्ण की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रबंधन के सचिव प्रदीप कुमार जैन ने भी अपने बहुमूल्य वक़्तव्य के माध्यम से छात्र- छात्राओं को बिहु के महत्व को समझाते हुए सुख, समृद्धि एवं सभी के लिए स्वस्थ् जीवन की कामना की। अंत में विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य सहित, प्रधानाचार्या महोदया, उप प्रधानाचार्या महोदया एवं शिक्षक गणों ने मिलकर मेजी की पूजा अर्चना की और अगनि आहुति दे कर मेजी प्रज्वलित की गई । इसके साथ ही सारे विश्व में शांति एवं समृद्धि की कामना की गई।कार्यक्रम का अंत राज्य गान द्वारा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें