गुवाहाटी. मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शिरोज शाखा द्वारा विंटर कार्निवाल चिल एंड थ्रिल कार्यक्रम आयोजन एटी रोड स्थित महावीर भवन में किया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक तनसुख राय रतन लाल थे। मुख्य अतिथि के रूप में बॉस नेटवर्क की संस्थापक पायल जैन , विशेष अतिथि के रूप में जीएमसी वार्ड-१५ के काउंसलर सौरभ झुनझुनवाला मौजूद थे। मुख्य वक्ता के रूप में रत्ना सिंह उपस्थित थी। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद सराफ को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
महिलाओं के द्वारा 25 से ज्यादा स्टाल लगाए गए। जिसमें खाद्य सामग्री, बच्चों के गेम स्टॉल्स, कपड़े व अन्य कई प्रकार की बेकरी प्रोडक्ट्स भी रखे गए । शिरोज शाखा की सदस्य डॉक्टर साक्षी वर्मा द्वारा बच्चों के लिए एक फ्री डेंटल चेक अप कैंप भी ऑर्गेनाइज किया गया। जिसका अधिकांश बच्चों ने लाभ उठाया। डमिट के फाउंडर हीरक नाथ तथा डॉक्टर लिपिका नाथद्वारा माइंड डोमेन के ऊपर बच्चों और उनके पैरेंट्स के बीच काउंसलिंग सेशन भी रखा गया। कार्यक्रम के शुरुआत में सबसे पहले ड्राइंग कंपटीशन रखा गया। जिसमें लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने अंश ग्रहण किया। उसके बाद हुला होप, टैलेंट शो , आर्ट कंपटीशन, फैशन शो का ऑर्गेनाइज किया गया । हर प्रतियोगिता में तीन विनर रखे गए। अन्य अतिथियों द्वारा भी कार्यक्रम की बहुत सराहना की गई। महिलाओं के बिजनेस तथा बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए किए गए कार्यक्रमो की सभी ने सराहना की। शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी जैन, निवर्तमान अध्यक्ष ज्योति डागा, सहसचिव आरती चौहान, कोषाध्यक्ष शिक्षा जैन, उपाध्यक्ष विनीता जैन, रिया सिंघानिया, श्वेता जैन, निरमा जैन, पायल जैन, खुशबू जैन, श्रुति जैन, प्रेरणा मुंदडा, नेहा मुंदडा व कई सदस्याए मौजूद थी। गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के संस्थापक अध्यक्ष रितेश खटेर, समृद्धि शाखा की वर्तमान अध्यक्ष अंजू शर्मा, दिगंबर जैन महासभा की वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती बीना छाबड़ा, सुधा काला, तेरापंथ सभा गुवाहाटी के पूर्व अध्यक्ष झंकार दूधोड़िया ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें