9 से 11 जनवरी तक आंध्रप्रदेश में सम्पन्न हुआ,सोलहवाँ राष्ट्रीय जूनियर रोल बॉल चेम्पियनशीप। यह प्रदेश के कुरनूल में सम्पन्न हुआ जिसमें कई राज्यों से 17 वर्ष के अधीन पुरुष महिला टीम ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । सभी सेमीफाइनल व फाइनल में असम टीम ने खेल के अंर्तगत अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।असम की महिला टीम ने राजस्थान की टीम को 4 ,-2 गोल से परास्त कर अपनी जीत दर्ज की। असम प्रान्त की टीम में डिब्रुगढ़ के जालान कटला नया बाजार निवासी सुभाष व अर्चना शर्मा की सुपुत्री, उदिता शर्मा असम की टीम की कप्तानी के शानदार प्रदर्शन पर अनेको शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं और बधाई दी।
!->
Home
Unlabelled
सोलहवाँ राष्ट्रीय जूनियर रोल बॉल चेम्पियनशीप का आयोजन
सोलहवाँ राष्ट्रीय जूनियर रोल बॉल चेम्पियनशीप का आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें