रोहा से सोयल खेतान
रोहा। शैक्षणीक क्षेत्र में युवा प्रतिभा की खोज और योग्यता प्रदर्शन करने के उद्देश्य से शिक्षिक युवकों द्वारा गठित वेदांत ईडूकेशन नामक मंच द्वारा प्रथम बार रोहा शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में कक्षा छठी से नवम तक विद्यार्थियों के बीच इंटर स्कूल ऑलंपियाड 2025 के परिणामो की घोषणा की गई।
वेदांत ईडूकेशन द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार इंटर स्कूल ऑलिमपियड 2025 में "ए"शाखा में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब पीएमए के छात्र अंतरिक्ष शर्मा को और "बी"शाखा में स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब पीएमए के छात्र सागर रवि दास को प्राप्त होने के साथ ही वेस्ट स्कूल ऑफ रोहा का खिताब रोहा आदर्श शिशु विकास केंद्र को प्राप्त हुआ।
"ए"शाखा में प्रांजल मेमोरियल एकादमी (पीएमए)के छात्र अंतरिक्ष शर्मा को 100सौ में से 88अंक,रोहा आदर्श शिशु विकास केंद्र के छात्र प्राच्यार्य हाजरीका को 86,पीएमए के छात्र देवराज बोरा,रोहा आदर्श शिशु विकास केंद्र के छात्र कौस्तुव ज्योति बोरा को 82,फ्रेड्रिक फ्रोवेल इंग्लिश स्कूल के छात्र अनुरन भुंया को 80,रोहा शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन के गौरव ज्योति नाथ को 80 और पीएमए के छात्र मुग्ध ज्योति हाजरिका को 82अंक कॉनसॉलेसन रेंक प्राप्त होने के साथ ही "बी"शाखा में पीएमए के छात्र सागर रवि दास को 90अंक,रोहा आदर्श शिशु विकास केंद्र के छात्र हिर्दय ज्योति हाजरिका को 88,मुक्ति यद्घा लालसिंह डेका जातीय विद्यालय की छात्र छात्रा क्रमशः जोनाकी देवरी86 अंक, हितरिशा कोंवर को 86अंक, लीमा मादूर 84अंक और दीप ज्योति दास को 84अंक प्राप्त होने के साथ ही पीएमए, रोहा के छात्र रागरंगन महंत को 84अंक (कॉनसॉलेसन रैंक)प्राप्त हुवा।साथ ही रोहा आदर्श शिशु विकास केंद्र में दिन के 12बजे से अनुष्टित वेदांत ईडॉकेशन के संस्थापक बालमीकि प्रसाद सईकिया के संचालन में आयोजित पुरस्कार प्रदान समारोह में नगद राशी,ट्रॉफी,मानपत्र प्रदान कर पुरस्कृत करने के साथ ही समारोह में रोहा आदर्श शिशु विकास केंद्र प्रधानाध्यापीका शयनीका डेका, पूर्व प्रधानाध्यापिका ईली भुंया, शिक्षक रितु कुमार बरदलै, मिंटु महंत, मनोज भुंया,सीआरसीसी रुबुल कुमार दास,अजाप युवा शक्ति केंद्रीय समिति के सचिव बरुण कुमार दास, पत्रकार सोयल खेतान, वेदांत ईडूकेशन के सह संस्थापक ध्रुवज्योति तामुली,सदस्य वेदप्रकाश मशरंग, जीएम अभिषेक गोगोई, फिल्ड एक्ज्यूकेटीव सदस्य अनिमेश गोगोई सहित विद्यार्थी, अविभावक अविभाविका और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रह वेदांत ईडॉकेशन के पदक्षेप की भरपुर प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें