प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत आज एक नए भविष्य की शुरुआत करने जा रहा है। एडवांटेज असम पूरी दुनिया देख रहा है। आगे देश और दुनिया के विकास में पूर्वोत्तर का अहम रोल होने वाला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी इस समिट में शामिल हुए। मुकेश अंबानी ने कहा कि वह अगले पांच साल में असम में 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा निवेश करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस का फोकस क्लीन एनर्जी, AI, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी पर रहेगा।
मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी तक असम में 12000 करोड़ रुपए का निवेश किया है। राज्य में अगले 5 साल में 50000 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश की योजना है। आगे असम टेक्नोलॉजी का गढ़ होगा। असम टेक्नोलॉजी पैरेडाइज बन सकता है। असम में क्लीन और ग्रीन एनर्जी में निवेश किया जाएगा। असम में बायोगैस उत्पादन पर जोर दिया जाएगा। रिलायंस की असम में कैंपा कोला और पैकेज्ड वॉटर कारोबार का विस्तार करने की योजना है। कंपनी इस राज्य में रिटेल स्टोर्स खोलेगी। साथ ही हॉस्पिटैलिटी पर उसका फोकस होगा। असम में वर्ल्ड क्लास कनेक्टिविटी सुविधा होगी।
आरआईएल चेयरमैन ने आगे कहा कि असम को टेक रेडी और AI रेडी बनाएंगे। असम में रिलायंस जियो की कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा। राज्य में हाई परफॉरमेंस कंप्यूटिंग इंफ्रा स्थापित किया जाएगा और डेटा सेंटर्स खोले जाएंगे। चेयरमैन मुकेश अंबानी ने असम में निवेश को चौगुना बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने का वादा किया है। इसमें दो विश्वस्तरीय बायोगैस हब की स्थापना, 5 साल में रिलायंस स्टोर्स की संख्या दोगुनी करके 800 करना और एआई-रेडी सेंटर खोलना शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें