बधाई हो... सुमित्रा सिंघल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बधाई हो... सुमित्रा सिंघल

 


जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं


शुभ कामना दाता

मदन सिंघल


बेटी जंवाई

प्रीति बिनीत

स्नेहा पृथ्वी


दोहित्रि

हिया, लव्या











जीवन का आनंद मानवता मे खोजें जिंदगी खुशहाल होगी


जीवन अनमाेल है उसके हर क्षण का उपयोग तो हम करते हैं लेकिन सदुपयोग नहीं कर पाते। हर आत्मा मे परमात्मा होता है इसलिए किसी व्यक्ति का आकलन उनके रहन सहन गरीब अमीर के पैमाने से नहीं किया आना चाहिए। बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों का समान हर हालत मे होना चाहिए भले ही वो आपसे अव्वल हो अथवा कमसल। 

  आशीर्वाद से वो भी वस्तु आपको मिल सकती है जो असंभव है लेकिन अपमान तिरस्कार किसी का अपमान करने के साथ ही तैयार रहना चाहिए कि आपको उसके श्राप भोगने से कोई भी नहीं बचा पायेगा। 

  जीवन ईश्वर प्रदत उपहार है उसका आनंद हम अभाव मे ले सकते हैं।

  इसके लिए हमें जोत से जोत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो की तर्ज पर दूसरों मे अपनापन खोज कर उनसे प्रेम महोब्बत मान सम्मान करना होगा। जटिल जिंदगी आसान हो जायेगी। 

  घृणा नफरत अपना पराया उंच नीच के मकङजाल मे फंसकर ईश्वर प्रदत जीवन का अनादर नहीं करना चाहिए।

  ईश्वर मंगल करें🙏

मदन सुमित्रा सिंघल

पत्रकार एवं साहित्यकार

शिलचर असम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें