गुवाहाटी। विप्र फाउंडेशन एवं विप्र युवा असम द्वारा राजस्थान से असम भ्रमण पर आए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार अखिलेश दाधीच,मनीष शर्मा, सुनील स्वामी ,शैलेंद्र लाटा का परशुराम सेवा सदन में स्वागत किया गया।
विप्र फाउंडेशन गुवाहाटी चैप्टर के अध्यक्ष शिव कुमार पारीक ने कहा कि अतिथियों का स्वागत करते हुए हमें अत्यन्त खुशी हो रही है। पत्रकारिता ऐसा मंच है जहां हम सब अपने विचार और दृष्टिकोण खुल कर साझा कर सकते है। विप्र युवा, असम के अध्यक्ष अंकित पारीक ने कहा कि पत्रकार बंधुओं के साथ राजनीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करना और महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद स्थापित करना हम युवाओं के लिए नए अनुभव का विषय है।
इस संक्षिप्त सम्मान समारोह के दौरान दिनेश पारीक श्याम पारीक, कौशल्या व्यास सहित विप्र समाज के कई गणमान्य लोग एवं मातृशक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें