अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन

 


अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी, आचार्य महंत सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह निधन हो गया। 85 वर्षीय महंत सत्येंद्र दास को रविवार को दौरा पड़ने के बाद संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के न्यूरोलॉजी आईसीयू में भर्ती कराया गया था। शुरुआत में उनका इलाज अयोध्या के एक निजी अस्पताल में चला, लेकिन बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए SGPGI रेफर कर दिया गया।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें