गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन की महिला शाखा का स्थाई कार्यक्रम मातृ सम्मान के अंतर्गत इस महीने राजस्थानी संस्कृति एवं लोकगीतों की अमूल्य धरोहर को जन-जन तक पहुंचाने और उसको संरक्षित करने जैसे सराहनीय कार्य हेतु नारदा देवी शर्मा का मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने उनके आवास में जाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा, सह मंत्री बबीता सरावगी, संयोजक ज्योति शर्मा, बिंदु मोहता व जनसंपर्क सचिव संतोष काबरा उपस्थित थी। सदस्योंओ ने नारदा देवी को फूलाम गमछा, राजस्थानी दुपट्टा, मोती की माला और प्रतीक चिन्ह तथा उपहार देकर उनका स्वागत किया। शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा ने नारदा देवी को महिलाओं की प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने राजस्थानी विवाह लोकगीतों को अभी तक जीवंत रखे हुए हैं। राजस्थानी परंपराओं की जानकार नारदा देवी नाडी जांच चिकित्सा में भी माहिर है तथा कई घरेलू नुस्खो से वे रोगियों का इलाज भी करती है।
!->
सम्मेलन की महिला शाखा ने वरिष्ठ महिला नारदा देवी का सम्मान किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें