नगांव श्याम परिवार के दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव की तैयारी पूर्ण - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

नगांव श्याम परिवार के दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव की तैयारी पूर्ण

 


पूजा माहेश्वरी        

नगांव। फाल्गुन माह के आगमन होते ही कई त्योहारो की महक आने लग जाती है। इसी क्रम मे बाबा श्याम के जन्मोत्सव को श्रद्धा-भाव से आयोजित करने की ललक प्रत्येक श्याम प्रेमी के दिल मे हिलोरे मारने लगती है । नगांव शहर मे भी श्री श्याम परिवार द्वारा फाल्गुन माह को विशेष मनाने के लिए दो दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन की तैयारी की जा रही है। आयोजन समिति के पंचम वार्षिक उत्सव के रुप मे उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। आगामी कल दोपहर से रविवार तक हैबरगांव स्थित मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन मे कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। फाल्गुन महोत्सव के इस कार्यक्रम में श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया है। श्री श्याम परिवार के सभी सदस्य पिछले कई दिनो से कार्यक्रम की सफलता मे जुटे है। इस कार्यक्रम हेतु श्री श्याम बाबा के परम भक्त एंव पुजारी हरिश शर्मा (दिल्ली) के सानिध्य मे बाबा का शिश का आगमन होगा।


कल भव्य दरबार मे दोपहर से अखण्ड श्री श्याम ज्योति पाठ नृत्य नाटिका के साथ आरंभ होगा। पाठ वाचक मेहुल शर्मा (चुरु, राजस्थान) से व तुलिका नृत्य नाटिका ग्रुप (कोलकोता) प्रस्तुत करेंगे। रविवार को आंमत्रित कलाकार के रूप में अहमदाबाद से प्रसिद्ध भजन गायक नंदु जी शर्मा ,जयपुर से रजनी राजस्थानी और टाटानगर से अनुभव अग्रवाल भजन कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें। इससे पहले रविवार को प्रातः श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर से आयोजन स्थल तक श्री श्याम निशान यात्रा निकाली जायेगी। दो दिवसीय इस आयोजन मे नगांव शहर के अलावा राज्य के विभिन्न शहरो से भी श्री श्याम प्रेमियो के पहुंचने की संभावना है। आयोजको ने भंडारे हेतु भी व्यापक व्यवस्था की है। कार्यक्रम मे बाबा का मनमोहक श्रृंगार, दिव्य ज्योत, मोरछङी का छाङा, श्याम रसोई व इत्र वर्षा की भी व्यापक तैयारी की गई है। रात्रि घर छोङने के लिए गाङियो की समुचित व्यव्स्था आयोजकों द्वारा की गई है। कार्यक्रम स्थल पर तीन एल इ डी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को लेकर श्री श्याम परिवार के सभी सदस्यों एंव नगांव वासियों में काफी उत्साह और खुशी का माहोल बना हुआ है। इस आशय की जानकारी विनोद भजनका व राहुल भजनका ने संयुक्त रूप से दी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें