होजाई में एक शाम श्री श्याम एवं बालाजी के नाम का भव्य आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई में एक शाम श्री श्याम एवं बालाजी के नाम का भव्य आयोजन

 


रमेेश मुन्दड़ा 

होजाई। होजाई शहर में एक शाम श्री श्याम एवं बालाजी के नाम का आयोजन आगामी 18 फरवरी, 2025 मंगलवार को सायं 5:31 पर आयोजित होगा। कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए भक्त सुनील भीमसरिया, हृदय भीमसरिया व विशाल क्याल ने बताया की हम कई वर्षों से एक शाम श्री श्याम एवं बालाजी के नाम का आयोजन होजाई में करना चाहते थे और भगवान की कृपा से हम उक्त कार्यक्रम करने जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि इस आयोजन को खास बनाने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। उन्होंने बताया कि शीश सेवा श्याम परिवार गुवाहाटी द्वारा दी जाएगी व भजन प्रवाहक श्री नंदकिशोर शर्मा (नंदू जी) एवं दरभंगा से राहुल शर्मा को आमंत्रित किया गया है, जो भजनों की गंगा बहाएंगे। अनमोल व सांवरिया भक्त मंडल द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम स्थानीय रूपकुंवर ज्योति प्रसाद अगरवाला स्मृति भवन( मारवाड़ी युवा मंच भवन) में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि उक्त भजन संध्या के दौरान भजन-कीर्तन के साथ-साथ बाबा का मनमोहक दरबार, दिव्यज्योति प्रज्वलन, मोरछड़ी का झाड़ा, श्याम रसोई, इत्र वर्षा, और छप्पन भोग जैसी विशेष प्रस्तुतियां रहेंगी। आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमी जनों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उक्त धार्मिक कार्यक्रम में पधार कर पुण्य के भागी बने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें