गुवाहाटी में आज होगा हास्य कवियों का महाकुंभ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गुवाहाटी में आज होगा हास्य कवियों का महाकुंभ

 


विप्र फाउंडेशन के हास्य कवि सम्मेलन में हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, शंभु शिखर, केसरदेव मारवाड़ी और दिनेश बावरा जमाएंगे रंग


गुवाहाटी। गुवाहाटी में आज शाम आईटीए कल्चरल सेंटर, माछखोवा में हास्य और व्यंग्य का महाकुंभ सजने जा रहा है। विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य हास्य कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त कवि सुरेंद्र शर्मा, शंभु शिखर, केसरदेव मारवाड़ी और दिनेश बावरा अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से श्रोताओं को लोटपोट करने के लिए तैयार हैं।


हास्य और व्यंग्य कविता की दुनिया में ये कवि किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जहां सुरेंद्र शर्मा अपनी विशिष्ट शैली और हास्य की सधी हुई प्रस्तुति के लिए प्रसिद्ध हैं, वहीं शंभु शिखर अपने चुटीले व्यंग्य और त्वरित हास्य के लिए जाने जाते हैं। केसरदेव मारवाड़ी की राजस्थानी रंग में पगी कविताएं और दिनेश बावरा की हाजिरजवाबी इस शाम को यादगार बनाने वाली है।


गुवाहाटी के साहित्य और काव्य प्रेमियों में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह है। हास्य कविता के रसिकों के लिए यह एक अनोखा अवसर होगा जब वे देश के इन दिग्गज कवियों को एक ही मंच पर सुन सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं को हास्य, व्यंग्य और समाज के कटु सत्य पर तीखे प्रहार का एक अनूठा संगम देखने को मिलेगा।


शहर में इस अनोखे कवि सम्मेलन को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और यह निश्चित रूप से गुवाहाटी की सांस्कृतिक गतिविधियों में एक यादगार शाम जोड़ने जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें