महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी गठित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी गठित

  


अग्र वंशज को एकजुट करना होगी प्राथमिकता: मनोज जालान


गुवाहाटी। पूर्वोत्तर में अग्रवाल समाज की सर्वोच्च संस्था महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की एक सभा रविवार को नगर के होटल ओरनेट में आयोजित की गई। गत 19 जनवरी को महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी ट्रस्टीयो की उपस्थिति में आयोजित बैठक में वर्ष 2025-28 के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए अध्यक्ष मनोज जालान की अध्यक्षता में आयोजित आज की सभा में बड़ी संख्या में ट्रस्टियों की उपस्थिति देखी गई। 


अध्यक्ष श्री जालान ने उपस्थित सभी ट्रस्टियों का स्वागत करते हुए अपनी नई कार्यकारिणी के नामों की घोषणा की, जिसमें अध्यक्ष मनोज जालान, नीवर्तमान अध्यक्ष रामावतार बूडाकिया, उपाध्यक्ष आनंद पोद्दार, पवन अग्रवाला, विनोद क्याल, सचिव सुनील अग्रवाल, संयुक्त सचिव राजेंद्र गुप्ता, गोविंद खेतान, मनोज भजनका, विजय अग्रवाल व अंजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद गोयनका को शामिल किया गया। वहीं संस्था के सलाहकार के रूप में कैलाश लोहिया, डीपी बजाज, अशोक धानुका, रमेश गोयनका, नवीन सिंघल, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप भड़ेच, ऋषि गुप्ता, बसंत मित्तल, संजय खेतावत व शरत जैन (अग्रवाल) के नाम की घोषणा की गई।


अध्यक्ष श्री जालान ने अपने संबोधन में कहा कि असम सहित पूर्वोत्तर में अग्र वंशज को एकजुट कर एक बैनर तले लाना उनकी प्राथमिकता होगी। श्री जालान ने अपने कार्यकाल के विजन को साझा करते हुए कहा कि पामोही स्थित महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की भूमि पर अन्य समाज की तरह एक ऐसा भवन निर्माण किया जा सके, जो समाज के हर वर्ग के लिए उपयोगी हो एवं अपने मांगलिक एवं अन्य उत्सवों का आयोजन कर सके। इसके लिए वहां पहले से बने करीब 18000 वर्ग फुट के शेड में कुछ कमरों एवं अन्य अंत्य आवश्यक कार्य करने के पश्चात शादी विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों हेतु बहुत जल्द ही समाज के लिए खोलने का प्रस्ताव उन्होंने सभा के समक्ष रखा। जिस पर उपस्थित सभी ट्रस्टियों ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ इसका स्वागत किया। 


उनकी इस घोषणा का समर्थन करते हुए सभा में उपस्थित जाने-माने समाजसेवी एवं उद्योगपति आनंद पोद्दार ने सार्थक पहल करते हुए भवन निर्माण हेतु अनुदान देने की घोषणा की, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। आज की सभा में ट्रस्ट से जुड़े कई नए ट्रस्टियों का भी अभिनंदन किया गया। सभा में कार्यकारिणी के अंतर्गत पांच उप कमेटी की घोषणा की गई, जिसमें प्लैनिंग कमिटी, कांस्टीट्यूशनल कमिटी, फंड रेसिंग कमिटी, कल्चरल कमिटी तथा पब्लिकेशन और पीआरओ कमिटी शामिल हैं।


साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बहुत ही जल्द गुवाहाटी में मौजूद सभी अग्रवाल परिवार को संस्था से सदस्य के रूप में जोड़ा जाएगा। इसके लिए ट्रस्ट के अंतर्गत सदस्यता अभियान जल्द ही चलाया जाएगा। 


श्री जालान ने कहा कि पहली बार महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल पर अग्रवाल सभा गुवाहाटी, महाराजा अग्रसेन शिक्षा कोष तथा अग्रवाल युवा परिषद के संयुक्त रूप से आगामी 9 मार्च को पामोही स्थित ट्रस्ट की भूमि पर महाराजा अग्रसेन होली महोत्सव विराट रूप से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए संयोजक के रूप में अजय पोद्दार को नियुक्त किया गया। आज आयोजित सभा में उपस्थित गणमान्य ट्रस्टियों ने अपने कई महत्वपूर्ण एवं अहम सुझाव भी दिए। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव मनोज भजनका ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुनील अग्रवाल द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें