पूप्रमास के प्रांतीय पुरस्कार नंदकिशोर माहेश्वरी स्मृति साहित्य एवं समन्वय सम्मान उमेश खंडेलिया को दिया जाएगा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पूप्रमास के प्रांतीय पुरस्कार नंदकिशोर माहेश्वरी स्मृति साहित्य एवं समन्वय सम्मान उमेश खंडेलिया को दिया जाएगा


गुवाहाटी। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा प्रत्येक सत्र अर्थात प्रति दो वर्ष के अन्तराल में दिए जाने वाले "नंदकिशोर माहेश्वरी स्मृति साहित्य व सांस्कृतिक समन्वय सम्मान" हेतु इस बार धेमाजी के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, सांस्कृतिक व समाजिक कार्यकर्ता उमेश खंडेलिया को चुने जाने पर धेमाजी में हर्ष का माहौल है। एक वरिष्ठ पत्रकार व असमीया तथा हिंदी दोनों भाषाओं के लेखक उमेश खंडेलिया के दोनों भाषा में करीब पचास से अधिक आलेख का प्रकाशन के अलावा उन्होंने कई पत्रिका , स्मारिकाओं का संपादन भी किया है। उनके द्वारा संपादित "ओखोमोर मारवाड़ी समाज" 2019, "कीर्तिमंत" 2022, और "कीर्तिसुवास" 2024 को मारवाड़ी समाज से संदर्भित अमूल्य दस्तावेज माना जाता है। ज्ञातव्य है कि श्री खंडेलिया इसके पूर्व 2011 में धेमाजी जिला पत्रकार संघ, 2018 में जीएलपी सोशल सर्कल, 2019 में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच आदि संस्थाओं से भी सम्मानित किए गए हैं। 2024 में इन्हें "रामदुलारी जुगल किशोर मालपानी पत्रकारिता पुरस्कार" भी दिया गया है ।हाल ही में मोहन महंत समाज विज्ञान अनुसंधान केंद्र , चिनामारा महाविद्यालय द्वारा प्रवर्तित "दुर्लभचंद्र महंत स्मारक राज्य पुरस्कार" हेतु उनका चयन किया जाना भी उल्लेखनीय है। श्री खंडेलीया को यह पुरस्कार मारवाड़ी सम्मेलन की सिलचर में आगामी 22 मार्च को होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में दिया जाएगा।


मारवाड़ी सम्मेलन धेमाजी, मारवाड़ी युवा मंच, श्री हरि सतसंग समिति, कल्याण आश्रम, ज्येष्ठ नागरिक सम्मेलन, धेमाजी प्रेस क्लब, आदि विभिन्न संगठनों ने इसे एक योग्य व्यक्ति का चयन बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें