गुवाहाटी। असम सरकार की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने असम कर भवन में विभिन्न व्यवसायिक संगठनों से बजट पूर्व विचार विमर्श किया। असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग 10 मार्च 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-2026 का बजट पेश करेंगी।
इस अवसर पर विभिन्न व्यवसायिक संगठनों, फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स ऑफ नॉर्थ ईस्ट ,कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज, लघु उद्योग भारती, असम चैंबर ऑफ कॉमर्स, टैक्स बार एसोसिएशन, चार्टर्ड अकाउंट एसोसिएशन, सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
गुवाहाटी मोटर पार्ट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व सह सचिव अजय कुमार तिवारी एवं कार्यकारिणी सदस्य अशोक कोठारी ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने टूरिज्म पर बल देने, वाटर ट्रांसपोर्ट को विकसित करने, प्रोफेशनल टैक्स के लिए अपने सुझाव रखे।
गुवाहाटी मोटर पार्ट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन की तरफ से अजय तिवारी ने अपने सदस्यों को ट्रेड लाइसेंस, लेबर लाइसेंस सहित अन्य लाइसेंसों के नवीनीकरण में हो रही असुविधा की तरफ ध्यान आकृष्ट किया, एवं वित्त मंत्री से अनुरोध किया कि इसके नवीनीकरण की सीमा एक साल से बढ़ाकर क्रमशः तीन और 5 साल किया जाए।जिससे प्रत्येक वर्ष के नवीनीकरण से मुक्ति मिल जाए एवं राशि के भुगतान में छूट दी जाए। इससे व्यवसायी अपना व्यवसाय सहज रूप से कर पाएंगे।वित्त मंत्री एवं राज्य कर आयुक्त ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस दिशा में कारगर कारवाई का भरोसा दिया एवं,सरकार इज़ ऑफ डुइंग बिजनेस की नीति को लागू करना चाहती है। जिससे कि व्यवसायी वर्ग अपने व्यवसाय को सुगमतापूर्वक कर सके।
वित्त मंत्री ने व्यवसायिक संगठनों को सम्बोधित करते हुए उन्हें आज की बैठक में शामिल होने पर धन्यवाद दिया, एवं असम के विकास में सहयोग करने का अनुरोध किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें