शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर नगांव के शिवालयो मे उमङी भीङ - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

शिवरात्रि के उपलक्ष्य पर नगांव के शिवालयो मे उमङी भीङ

 


पूजा माहेश्वरी 

भजन-कीर्तन के हुए आयोजन 


नगांव। शिवरात्रि के उपलक्ष्य मे बुधवार को शहर के विभिन्न शिवालयो मे भक्तो का दिनभर तांता लगा रहा। मंदिरो मे आपार भीङ देखी गई। हैबरगांव थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शिवरात्रि का पावन त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।


कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम सुबह-सुबह मंदिर के पुजारी पंडित विजेंद्र गिरी द्वारा शिव जी का विधि विधान एवं मंत्रोचार से अभिषेक एवं पूजा अर्चना की गई। सुबह से ही पूजा अर्चना करने हेतु भक्तों की लाइन लगी थी। हैबरगांव निवासियों ने शंकर भगवान की पूजा कर महाप्रसाद ग्रहण किया। दोपहर एक बजे से खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें सैकङो लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। शाम 5:30 बजे से भगवान भोलेनाथ के प्रसाद के रूप मे ठंडाई का वितरण किया गया। 


सांय 6:30 बजे से विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय भजन गायक पवन शर्मा ने श्रीगणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात पवन झवंर एवं अरुण नागरका ने संयुक्त रूप से भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वही आमंत्रित कलाकारा गुनगुन बोरा ने भी भजनों की ऐसी झड़ी लगाई कि लोग झूमने पर मजबूर हो गए। नगांव के वरिष्ठ पत्रकार एवं गायक कलाकार अजित माहेश्वरी ने भी भजन प्रस्तुत कर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन कार्यक्रम के समापन से पूर्व फागुन मास के मद्देनजर चंग एवं धमाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी कलाकारों ने राजस्थानी धमाल की प्रस्तुति देकर चंगों के कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर पत्रकार रविंद्र शाह, विकास शर्मा, महावीर प्रसाद किल्ला, विक्की पोद्दार, अनिल शर्मा, ओम प्रकाश जाजोदिया, एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालन समिति के अध्यक्ष जगदीश धूत, संजय रातुसरिया, जे.पी. अग्रवाल, हैबरगांव थाना प्रभारी के साथ सभी का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें