गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी शाखा के 49वें अध्यक्ष के रूप में आशीष जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए। आशीष जैन मूल रूप से गौरीपुर, धुबरी के निवासी हैं और पिछले 20 वर्षों से गुवाहाटी में बसे हुए हैं। उनके परिवार में पिता रमेश कुमार जैन, माता शांति देवी जैन, पत्नी बिनिता जैन, पुत्र गर्व जैन और पुत्री हुमिशा जैन शामिल हैं।
गौरतलब है कि आशीष जैन वर्ष 2016 से मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी शाखा से जुड़े हुए हैं और संगठन में संयुक्त मंत्री एवं दो बार उपाध्यक्ष के पद को सुशोभित कर चुके हैं।
गुवाहाटी शाखा के चुनावों का परिणाम 27 फरवरी 2025 को घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी बीजीत प्रकाश ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ, जिसके चलते आशीष जैन को निर्विरोध चुना गया। वे आगामी 1 अप्रैल से अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी बीजीत प्रकाश ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएँ दीं। वहीं, वर्तमान अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन के बाद शीघ्र ही आशीष जैन और उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें