शिवसागर प्रगति ने कविता सिक्टिया को नियुक्त किया चुनाव अधिकारी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

शिवसागर प्रगति ने कविता सिक्टिया को नियुक्त किया चुनाव अधिकारी

 


शिवसागर। शिवसागर प्रगति शाखा की एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में शाखा के अध्यक्ष द्वारा कविता सिक्टिया को शाखा के आनेवाले सत्र के अध्यक्ष के चुनाव का चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।


इस अहम बैठक में शाखा की कई प्रमुख सदस्याए उपस्थित थी। जिनमें ऋचा शर्मा, सुमन शर्मा, निधि अग्रवाल, श्वेता मोजीका प्रीति केजरीवाल, बिनिता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, निशा बागड़ी, बिनिता बुखरेड़िया, वंदना अग्रवाल, सोनम मोजिका स्वीटी गोयल, कविता सिक्टिया, लोचिका अग्रवाल, पायल अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल,रीमा अग्रवाल रंजना शर्मा और स्वप्ना धनुका गोयल शामिल थीं।


यह नियुक्ति संगठन के चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिये हमेशा जरुरी है और शिवसागर प्रगति शाखा हमेशा समय पर नया नेतृत्व शाखा को दें पाए, यही कोशिश रहती है । सभी सदस्योंओ ने कविता सिक्टिया के अनुभव और नेतृत्व क्षमता पर विश्वास जताया और उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।


उसके बाद मंचिका सपनो की उड़ान 4 के लिये ऋचा शर्मा और रीमा अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गयी।कई महत्वपूर्ण निर्णय शाखा हित में लिये गये। कारण आगामी प्रांतीय चुनाव में शिवसागर प्रगति शाखा की उम्मीदवार भी मंडलीय उपाध्यक्ष के लिये नामांकन भरने जा रही है।शाखा अध्यक्ष ने अपने पिछले चुनावी अनुभव को साझा किया और कहा इस बार हमारी शाखा पूरे उत्साह से चुनाव में उतरेगी और साथ ही सभी साथियों को साथ बनाये रखने के लिये बिनती करेगी। कुछ ठोस और मेहत्वपूर्ण निर्णय चुनाव को लेकर किये गए।साथ ही शिवसागर प्रगति ने प्रदीप राठी को भी खुलकर समर्थन करने का निर्णय लेते हुए नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर भी किये।अंत में सदस्योंओ ने भारी उत्साह से शाखा की तरफ से अधिवेशन में भाग लेने की बात कही और सभा समापन की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें