गुवाहाटी इलेक्ट्रिकल मर्चेंट्स एसोसिएशन (जेमा) द्वारा आयोजित और कॉलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रायोजित जेमा प्रीमियर लीग 4.0 (GPL 4.0) का दो दिवसीय रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट लतासील खेल मैदान में दिनांक 23 मार्च को हर्षोल्लास और खेल भावना के बीच संपन्न हुआ।
इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रिचा रॉयल्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में विशाल 202 रनों का लक्ष्य रिलायबल स्ट्राइकर्स के सामने रखा। जवाब में रिलायबल स्ट्राइकर्स की टीम संघर्ष के बावजूद 156 रनों पर सिमट गई। इस शानदार जीत के साथ रिचा रॉयल्स ने GPL 4.0 की चमचमाती ट्रॉफी और ₹21,000 की नकद पुरस्कार राशि अपने नाम की, जबकि उपविजेता टीम रिलायबल स्ट्राइकर्स को रनर-अप ट्रॉफी और ₹11,000 से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों को जेमा की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब गौरव केडिया ने अपने नाम किया, जिन्होंने टूर्नामेंट में 178 रन बनाए और 9 विकेट हासिल किए। बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड नुमुल दास को दिया गया एवं बेस्ट बॉलर का खिताब सुबहा साहा को मिला। जेमा अध्यक्ष नवल किशोर शारदा ने अपने समापन भाषण में सभी टीमों को खेल भावना और उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक कॉलर्स इंडिया के प्रतिनिधियों कमल सोनी और पंकज मूंदड़ा को आभार स्वरूप एक विशेष मोमेंटो भेंट किया। इसके साथ ही खेल समिति के सलाहकार प्रदीप अग्रवाल, चेयरमैन सुधीर झंवर, संयोजक संजय काबरा, सह-संयोजक दीपक अग्रवाल और मेहुल पसारी सहित पूरी GPL 4.0 टीम को उनकी समर्पित मेहनत और निष्ठा के लिए सराहा, जिनके प्रयासों ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाया। इस अवसर पर जेमा संरक्षक सज्जन अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोपाल पसारी, सचिव साकेत राज पुगलिया, सह सचिव अनिल दुगड़, कोषाध्यक्ष नवीन सेठिया, सह कोषाध्यक्ष अभिषेक कागलीवाल, सलाहकार राजकुमार धानुका, लक्ष्मीपत दुगड़, अशोक मालू एवं प्रमोद मोर, कार्यकारिणी सदस्य राजेश सोनी एवं दिनेश अग्रवाल, समेत बड़ी संख्या में जेमा सदस्य उपस्थित रहे। इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों में जोश और उत्साह का संचार किया, बल्कि सदस्यों के बीच टीम वर्क और खेल भावना को भी प्रोत्साहित किया। इस आशय की जानकारी प्रचार सचिव राजेश सोनी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें