मारवाड़ी सम्मेलन, डिब्रूगढ़ ने किया मेधावियों का सम्मान - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन, डिब्रूगढ़ ने किया मेधावियों का सम्मान

 


शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए शिक्षक संदीप पोद्दार सम्मानित


संदीप अग्रवाल

डिब्रूगढ़। मारवाड़ी सम्मेलन, डिब्रूगढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अपने समाज के विद्यार्थियों का अभिनंदन आज नगर के बाबूलाल पोद्दार पथ स्थित मोतीलाल जितानी भवन के प्रथम तल्ला में बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। दिन के 11 बजे से आयोजित इस विद्यार्थी अभिनंदन समारोह के प्रायोजक थी डिब्रूगढ़ के जानीमानी समाजसेवी संस्था विजय आशा कनोई फाउंडेशन। कार्यक्रम का शुभारंभ विजय आशा कनोई फाउंडेशन के न्यासी विजय कनोई, आशा कनोई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश खेमानी, महावीर प्रसाद जैन (के. सी), जेठमल बंग, विश्वनाथ गाड़ोदिया,श्रीमती पुष्पा बुकलसरिया एवं अध्यक्ष कैलाश धानुका द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद शाखाध्यक्ष कैलाश धानुका की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई, उनके साथ मंचासिन थे मुख्य अतिथि सुरेश खेमानी, प्रायोजक विजय कनोई, श्रीमती आशा कनोई, करियर काउंसलिंग के लिए आमंत्रित वक्ता सीए रोशन अग्रवाल, डॉक्टर प्रीति गाड़ोदिया, सचिव सुरेश अग्रवाल एवं संयोजकद्वय राजकुमार अग्रवाल तथा डॉ. महेश जैन। कार्यक्रम का संचालन किया शैलेश जैन ने। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सुरेश खेमानी एवं प्रायोजक विजय कनोई का दुपट्टा , सेलेंग चादर, प्रतीक चिन्ह, झापी पहना कर तथा अन्य मंचासीन अतिथियों एवं पदाधिकारियों का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात शाखा के वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम ढ़ंढ द्वारा सरस्वती वंदना पेश की गई। ज्ञात हो मारवाड़ी सम्मेलन, डिब्रूगढ़ प्रतिवर्ष विद्यार्थी अभिनंदन समारोह के दौरान समाज के एक शिक्षक का भी सम्मान करती आई है इस कड़ी में इस वर्ष श्री अग्रसेन अकादमी के शिक्षक संदीप पोद्दार का दुपट्टा, झापी पहनाकर सराई, पेन, मिठाई एवं मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। 


ज्ञात हो कि शिक्षक संदीप पोद्दार ने अपनी स्कूली शिक्षा डिब्रूगढ़ के डॉन बॉस्को स्कूल से की , इसके बाद अकाउंटेंसी में ऑनर्स के साथ ही डिब्रूगढ़ के डी.एच.एस के कॉमर्स कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। इन्होंने 1993 से कोचिंग क्लासेस शुरू की और 2010 से अब तक डिब्रूगढ़ की श्री अग्रसेन अकादमी में गणित के शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। संदीप पोद्दार सभी स्कूली तथा कॉलेज के छात्रों में प्रिय शिक्षक के रूप में भी जाने जाते हैं। कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग के लिए आमंत्रित वक्ता सीए रोशन अग्रवाल एवं डॉ. प्रीति गाड़ोदिया ने अपने वक्तव्य द्वारा विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के कई गुर सिखाए। 


कार्यक्रम के प्रायोजक विजय कनोई ने भी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं आगे इससेे भी ज्यादा सफल होने का आशीर्वाद दिया। मालूम हो कि विजय - आशा कनोई फाउंडेशन द्वारा डिब्रूगढ़ में जनहित के अनेकों कार्य जैसे श्मशान घाट ( चौकीडिंगी) के पास बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क , खेल मैदान , श्री श्री जगन्नाथ मंदिर में " स्नान मंडपम" , श्री गोपाल गौशाला में गायों हेतु शयनगृह आदि का निर्माण आदि प्रमुख है। कनोई परिवार के सदस्य अवनीश प्रताप कनोई ने बताया कि हमारा फाउंडेशन सभी जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। 


इसके बाद शुरू हुआ मुख्य कार्यक्रम विद्यार्थी अभिनंदन समारोह जिसमें दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में सेवा बोर्ड में 85 प्रतिशत एवं अन्य बोर्ड में 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 60 विद्यार्थियों का ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजकद्व्य राजकुमार अग्रवाल एवं डा महेश जैन ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि सुरेश खेमानी ने अपने वक्तव्य में मारवाड़ी सम्मेलन का आभार जताया एवं सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। अंत में पवन गाड़ोदिया ने सभी का धन्यवाद यापन किया। यह जानकारी शाखा के उपाध्यक्ष सुमन शर्मा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें