नगांव राजस्थानी युवक संघ की नई कार्यकारिणी समिति का गठन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव राजस्थानी युवक संघ की नई कार्यकारिणी समिति का गठन

 

 

मालचंद अग्रवाल बने अध्यक्ष 

अजीत कोठारी- सचिव 

विकास चोरड़िया- कोषाध्यक्ष 


पूजा माहेश्वरी

नगांव । शहर का सबसे पुराना सामाजिक संगठन नगांव राजस्थानी युवक संघ की नई कार्यकारिणी समिति का गठन शुक्रवार को आयोजित एक सभा मे कर लिया गया है । आगामी सत्र के लिए मालचंद अग्रवाल को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है । अजीत कोठारी को सचिव ,विकास कुहाड को संयुक्त सचिव, विकास चोरड़िया को कोषाध्यक्ष, झुमर दुग्गड व मनीष आलमपुरिया को उपाध्यक्ष , क्रिङा सचिव विवेक बोरड, उप क्रिङा सचिव गुंजन शर्मा, जन संपर्क सचिव महेश भजनका को बनाया गया है । सांस्कृतिक विभाग का संयोजक का दायित्व मुकेश पौद्दार को सौंपा गया है । कुछ अन्य पदो का वितरण बाद मे किया जायेगा । सभा ब्रांड इंडिया के शो रुम कार्यालय मे संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता मुकेश पोद्दार ने की । उल्लेखनीय है कि नगांव राजस्थानी युवक संघ की वार्षिक साधारण सभा गत रविवार को हैबरगांव स्थित अग्रसेन भवन मे संपन्न हुई थी । उक्त सभा मे युवक संघ के निर्वाचन अधिकारी विनोद पोद्दार ने चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने की जानकारी के साथ पंद्रह सदस्यो को निर्वाचित घोषित किया था । इन पंद्रह सदस्यो और निवर्तमान अध्यक्ष व सचिव को लेकर कुल सत्रह सदस्यो की सभा शुक्रवार को संपन्न हुई , जिसमे अध्यक्ष सहित अन्य पदो का बँटवारा कर दायित्व सौंपा गया । चार अन्य सदस्यो को नवनियुक्त अध्यक्ष मनोनीत करेंगें । इस प्रकार इक्कीस सदस्यो की कार्यकारिणी समिति का पूर्ण गठन होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें