खेजड़ी वाले बालाजी का भजन कीर्तन व होली धमाल कार्यक्रम दो मार्च रविवार को - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

खेजड़ी वाले बालाजी का भजन कीर्तन व होली धमाल कार्यक्रम दो मार्च रविवार को


गुवाहाटी। खेजड़ीवाले बालाजी सेवा समिति, गुवाहाटी के तत्वावधान में 2 मार्च रविवार को माछखुवा स्थित प्रागज्योति सांस्कृतिक केंद्र (आईटीए सेंटर)में खेजडीवाले बालाजी के भजन-कीर्तन सह होली धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में राजस्थान के जोधपुर, छापर, नोखा और बीकानेर के 21 जाने-माने कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे।


इस आयोजन को सफल बनाने के लिए चेयरमैन ट्रस्टी रामेश्वर लाल गहलोत की अगुवाई में एक नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। अजय पोद्दार की अध्यक्षता में बनी इस समिति में बालकिशन गोयल को उपाध्यक्ष, दयाराम शर्मा को सचिव, अजय सोनी को कोषाध्यक्ष, नंदकिशोर आसोपा को प्रचार सचिव और महेश शर्मा को सहायक प्रचार सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री गहलोत ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने महानगरवासियों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात 9 बजे से शुरू होने वाले भंडारे में सहभागी बनने की अपील की है। गौरतलब है कि खेजड़ी वाले बालाजी का मंदिर सुजानगढ़ सीकर मार्ग पर सुजानगढ़ के नजदीक मिंगणा गांव में है। इस मंदिर के निर्माण और व्यवस्था में रामेश्वर गहलोत ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें