मारवाड़ी युवा मंच नगांव समृद्धि शाखा को प्रांत से मिले कई पुरस्कार - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच नगांव समृद्धि शाखा को प्रांत से मिले कई पुरस्कार

 


पूजा माहेश्वरी 

नगांव। पुर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच का 17 वां प्रांतीय अधिवेशन बंगाईगांव शाखा एवं बंगाईगांव जागृति शाखा के आतिथ्य में दिनांक 18,19 एवं 20 मार्च को संपन्न हुआ। जिसमे नये अध्यक्ष के चुनाव के साथ कई महत्वपूर्ण सत्र भी आयोजित किए गए।


इस दौरान प्रांतीय एवं अध्यक्षीय पुरस्कारों का भी वितरण किया गया मारवाड़ी युवा मंच नगांव समृद्धि शाखा को प्रांत एवं मंडल की श्रेष्ठ महिला शाखा के पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही राष्ट्र द्वारा प्रेषित विशिष्ट शाखा का पुरस्कार भी समृद्धि शाखा को प्राप्त हुआ अग्रिम शुल्क प्रेषण पुरस्कार भी शाखा को प्राप्त हुआ। शाखा की अध्यक्ष ममता सिंघीं एवं सचिव सपना पेङीवाल को मंडल की सर्वश्रेष्ठ महिला शाखा अध्यक्ष एवं सचिव का पुरस्कार प्राप्त हुआ। वही शाखा कोषाध्यक्ष मुस्कान जाजोदिया को मंडल की एवं पूरे प्रांत की महिला शाखा की सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष के रूप में पुरस्कृत किया गया। इनके अलावा और भी कई पुरस्कार समृद्धि शाखा को प्राप्त हुए हैं। पुरस्कृत होने पर शाखा की सभी सदस्याओं में खुशी का माहौल है। यह जानकारी नगांव समृद्धि शाखा की जनसंपर्क अधिकारी पिंकी नागरका द्वारा प्रेषित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें