मुनि श्री डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार जी एवं मुनि श्री पदम कुमार जी का तुलसी ग्रैंड, धारापुर में मंगल प्रवास - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मुनि श्री डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार जी एवं मुनि श्री पदम कुमार जी का तुलसी ग्रैंड, धारापुर में मंगल प्रवास

 


गुवाहाटी। तेरापंथ धर्म संघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार जी एवं सहवर्ती मुनि पदम कुमार जी का धारापुर तुलसी ग्रांड में आज प्रातः है लगभग 7:00 बजे मंगल प्रवेश हुआ तत्पश्चात प्रातः 9:30 बजे से मुनिश्री के सानिध्य में प्रवचन एवं प्रभावक सुख शांति समृद्धि महा अनुष्ठान का कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे तक चला। 


आचार्य श्री तुलसी महाश्रमण रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुनि श्री के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात ट्रस्ट की बहनों द्वारा आज के कार्यक्रम के उपलक्ष में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विजय सिंह जी डोसी द्वारा आज के कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।


 इसके पश्चात मुनि श्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमार जी के सानिध्य में प्रवचन एवं सुख शांति समृद्धि महा अनुष्ठान संपन्न किया गया, मुनि श्री के मुखारविंद से जब मत्रों का उच्चारण हो रहा था संपूर्ण भवन गूंजायमान हो उठा। 


फाउंडेशन के मंत्री श्री अजय भंसाली ने ट्रस्ट की गतिविधियों व उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं मुनि श्री से निवेदन किया कि आगामी चातुर्मास या उसके पश्चात किसी भी प्रकार का संघीय कार्यक्रम या गतिविधि आप धारापुर मे' ट्रस्ट के तुलसी ग्रैंड में आयोजन करने की कृपा करावे। कार्यक्रम संयोजक श्री निर्मल सामसुखा ने आयोजन के संचालन का कार्य संपादन किया। फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुशील डागा ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण सूचनाऐं समाज बंधुओ को दी। ट्रस्ट के सहमंत्री श्री मनीष सिंघी द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।


मुनि श्री द्वारा मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।आज के इस आयोजन में गुवाहाटी से तथा बाहर के कई क्षेत्रों जैसे सिलीगुड़ी,कोलकाता ,कोकड़ाझाड, हैदराबाद, विजयनगर आदि क्षेत्रों से भी समाज बंधु व श्रद्धालु उपस्थित हुए।


आज के कार्यक्रम में श्रावक समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति रही ।ट्रस्ट की व्यवस्था पक्ष को सभी ने साराहा, एवं कार्यक्रम के पश्चात सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई। सांयकालीन कार्यक्रम में मुनि श्री के सानिध्य में गुरु इंगित शनिवार की सामायिक साधना का आयोजन किया गया।


 गौरतलब है कि मुनि श्री ज्ञानेंद्र कुमारजी, पदम कुमार जी एवं मुनि श्री प्रशांत कुमार जी, कुमुद कुमार जी का आगामी कल रविवार को महावीर स्थल, गुवाहाटी में आध्यात्मिक मिलन का कार्यक्रम रखा गया है। मुनिश्री का मंगल विहार तुलसी ग्रैंड से दिनांक 23.3.2025 को प्रातः 5:10 पर होना संभावित है।इस आशय की जानकारी संस्था के मंत्री श्री अजय भंसाली द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें