टैक्स बार एसोसिएशन गुवाहाटी का एक प्रतिनिधिमंडल आज कर भवन में राज्य के प्रधान कर आयुक्त श्री जीतू डोले के साथ एक बैठक में शामिल हुआ। चर्चा का मुख्य बिंदु केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई जीएसटी एमनेस्टी योजना थी। प्रधान कर आयुक्त ने योजना को सफल बनाने के लिए सभी हितकारियों से सहयोग की अपील की। उपस्थित सदस्यों ने योजना का लाभ लेते समय करदाताओं के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं की और ध्यान आकर्षित किया। चर्चा पश्चात प्रधान कर आयुक्त ने करदाताओं की मदद के लिए टैक्स बार एसोसिएशन और आईसीएआई की गुवाहाटी शाखा के सहयोग से एक हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय लिया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव गोपाल सिंघानिया, उपाध्यक्ष संजय सुरेका, संयुक्त सचिव एडवोकेट महिपाल सिंह, अप्रत्यक्ष कर समिति के चेयरमैन विकास अग्रवाल, अनूप कुमार मोर और एसोसिएशन के अन्य सदस्य शामिल थे। सचिव गोपाल सिंघानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी योजना का लाभ उठाने में करदाताओं के सामने आने वाली कठिनाइयों को हल करने के लिए करदाताओं को सहायता डेस्क प्रदान करने वाला प्रधान आयुक्त का निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने सभी करदाताओं से अपील करते हुए कहा कि करदाताओं को 31 मार्च 2025 के भीतर कर मांग का भुगतान करके योजना का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए ताकि ब्याज और जुर्माने की पूरी छूट का लाभ मिल सके । टैक्स बार एसोसिएशन के जीएसटी विशेषज्ञ सदस्य 28 मार्च से 31 मार्च तक हर संभव मदद देने के लिए हेल्प डेस्क पर उपलब्ध रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें