गुवाहाटी। फिक्की फ्लो नॉर्थ ईस्ट चैप्टर महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए अपनी निरंतर प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में 2025 -26 कार्यकाल के लिए एक नई समिति गठित की। जिसमे व्यवसाय, सामाजिक पहलू और महिला सशक्तिकरण में योग्य एवं प्रतिष्ठित महिला रश्मि मनचंदा को 2025- 26 वर्ष के लिए अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया और उन्होंने अपना पदभार संभाला। इस समिति में प्रणीता बरुआ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओर बेला नावका को उपाध्यक्ष, ललिता झुनझुनवाला को सचिव, मनश्री प्रकाश को संयुक्त सचिव, नेहा खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष और गीतांजली काकोती को संयुक्त कोषाध्यक्ष के रूप में अपना कार्य भार संभाला। सूत्रों ने बताया कि नई नेतृत्व टीम महिला शिक्षा, उद्यमिता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित लक्षित पहलू के माध्यम से फिक्की फ्लो नॉर्थ ईस्ट के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है। रश्मि मनचंदा के मार्गदर्शन में चैप्टर का लक्ष्य क्षेत्र में विविध क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाकर गहरा प्रभाव डालना है। फिक्की फ्लो नॉर्थ ईस्ट अपनी निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री दास वर्मा को उनके कार्यकाल के दौरान उनके असाधारण नेतृत्व और अमूल्य योगदान के लिए हार्दिक आभार और बधाई दी। उनके समर्पण ने फ्लो नेटवर्क को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत किया है और अनगिनत महिलाओं को अपने भाग्य को नियंत्रित करने के लिए प्रेरित किया है।
!->
रश्मि मनचंदा बानी फिक्की फ्लो नॉर्थ ईस्ट की नव मनोनीत अध्यक्ष
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें