बरपेटा रोड में स्थित श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में, धार्मिक महिला समिति और माहेश्वरी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में गणगौर सिंजारा महोत्सव का भव्य और हृदयस्पर्शी आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर बहनों ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर माता गणगौर की आराधना की और उत्सव का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम स्थल को सुंदर सजावट से सजा कर माहौल को और भी मनमोहक बनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलमय गणगौर माता के गीतों और ताजे, रस से भरपूर तरबूज के स्वादिष्ट प्रसाद के साथ हुआ। गणगौर माता की भक्ति में लीन महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर उत्साहपूर्वक नृत्य किया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय और आनंदमय हो गया।
इसके बाद मनोरंजन से भरपूर विभिन्न गतिविधियों ने कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया। चुटकुलों, नाटकों, नृत्य और मनोरंजक खेलों ने उपस्थित बहनों को आनंदित कर दिया। खासकर पारंपरिक “गुडला घुमेला” प्रतियोगिता ने समां बांध दिया, जिसमें बहनों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार गुडला घुमाते हुए उल्लासपूर्वक नृत्य किया। इस खेल ने गणगौर पर्व की पौराणिकता और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया।
इसके अतिरिक्त, सुहाग की वस्तुओं से जुड़ा एक विशेष रोचक गेम भी आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ भाग लिया। इसके पश्चात हाउजी गेम ने आयोजन को और भी रोमांचक बना दिया।
अंत में, सभी ने प्रेमपूर्वक परोसे गए लजीज छोले-भटूरे और गाजर के हलवे का स्वाद लिया। पूरे आयोजन में बहनों का सहयोग और उत्साह सराहनीय रहा, जिसने इस गणगौर सिंजारा उत्सव को अपार हर्षोल्लास और भक्ति के साथ संपन्न किया।
गणगौर माता सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हम सभी को सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य प्रदान करें!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें