डिब्रूगढ़ के समाजसेवी विजय खेमानी को मिला जनसेवा के क्षेत्र में स्व. मुरलीधर सुरेका पुरस्कार को पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश खंडेलवाल ने डिब्रूगढ़ में प्रदान किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

डिब्रूगढ़ के समाजसेवी विजय खेमानी को मिला जनसेवा के क्षेत्र में स्व. मुरलीधर सुरेका पुरस्कार को पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश खंडेलवाल ने डिब्रूगढ़ में प्रदान किया

  


 डिब्रूगढ़ से संदीप अग्रवाल

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन का सिलचर में आयोजित 17वें अधिवेशन में डिब्रूगढ़ के हनुमान सिंघानिया रोड निवासी, समाजसेवी तथा मारवाड़ी सम्मेलन डिब्रूगढ़ शाखा के पूर्व शाखाध्यक्ष विजय खेमानी को जनसेवा के क्षेत्र में स्व. मुरलीधर सुरेका पुरस्कार से नवाजा गया था।अधिवेशन में किसी कारणवश उनकी अनुपस्थिति से उनका यह पुरस्कार अधिवेशन में मौजूद सम्मेलन की डिब्रूगढ़ शाखा के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने ग्रहण किया।उसके बाद उन्हें यह पुरस्कार पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश खंडेलवाल के कर कमलों से डिब्रूगढ़ में प्रदान किया गया। मालूम हो कि ओम प्रकाश खंडेलवाल अपने किसी काम से डिब्रूगढ़ आये हुए थे, उनकी डिब्रूगढ़ में उपस्थिति में एक सभा का आयोजन डिब्रूगढ़ के हनुमान सिंघानिया रोड स्थित सिटी टॉवर के दूसरे तल्ले में किया गया।सम्मेलन के तत्कालीन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया।श्री खंडेलवाल सहित सम्मेलन की डिब्रूगढ़ शाखा के शाखाध्यक्ष कैलास धानुका, महिला शाखा की शाखाध्यक्ष श्रीमती सुनीता खेमानी तथा समाजसेवी आत्माराम बिरमीवाल को मंचासीन करवाया गया।श्री खंडेलवाल ने अपने करकमलों से विजय खेमानी सहित मंडल " क " के मंडलीय उपाध्यक्ष डॉ. महेश कुमार जैन को " सर्वश्रेष्ठ मंडलीय उपाध्यक्ष" और राजकुमार अग्रवाल को "सर्वश्रेष्ठ मंडलीय सहायक मंत्री" तथा नवगठित महिला शाखाध्यक्ष सुनीता खेमानी को उनके प्रांतीय अध्यक्षीय पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विजय खेमानी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने नगर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


श्री खेमानी को प्रदान किये गए प्रशस्ति पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि जनसेवा के क्षेत्र में अपकी दृढ़ प्रतिबद्धता और समाज सेवा के प्रति अटूट समर्पण ने आपको समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनाया है। आपकी समाज सेवा के क्षेत्र में डिब्रूगढ़ नवयुवक संघ, लियो क्लब ऑफ डिब्रूगढ़, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी सम्मेलन तथा शैक्षणिक संस्था में श्री अग्रसेन अकादमी एवं मारवाड़ी एडुकेशन फाउंडेशन में एवं संस्कृति और कला के क्षेत्र में मारवाड़ी नाट्य समिति के सचिव और ट्रस्टी के रूप में कला और रंगमंच को संरक्षित करने में रचनात्मक भूमिका रही है। सामाजिक कल्याण में श्री विश्व नाथ मारवाड़ी दात्तव्य औषधालय के उपाध्यक्ष और 'आशा' एनजीओ की स्थापना में तथा धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में श्री श्री जगन्नाथ सांस्कृतिक ट्रस्ट, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, अलखिया गणेश मंदिर और राधा कृष्णा मंदिर में आपका विशिष्ट योगदान रहा है।


पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन परिवार आपकी प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए आपको जन सेवा के क्षेत्र में स्व. मुरलीधर सुरेका पुरस्कार से सम्मानित करते हुए आप के दीर्घायु एवं आरोग्यमय जीवन के साथ आगे की यात्रा के लिए मंगलमय कामना करता है। डिब्रूगढ़ में आयोजित उक्त सभा में मारवाड़ी सम्मेलन डिब्रूगढ़ शाखा , महिला शाखा के सदस्यगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें