रमेश मुन्दड़ा
होजाई। मारवाड़ी युवा मंच की साधारण सभा में आज सर्वसम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए अभी मोर को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। अध्यक्ष आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा में सचिव अभी मोर ने विगत कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण उपस्थित सदस्यों को दिया। वहीं कोषाध्यक्ष संजय मुरारका ने आय-व्यय प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। तत्पश्चात पुरानी समिति भंग कर नए सत्र हेतु कमेटी के गठन का प्रस्ताव रखा गया। सदस्यों ने आपसी विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से अभी मोर को अध्यक्ष पद का दायित्व सोप। अध्यक्ष पद का पदभार लेते ही मोर ने कहा कि युवाओं की आशाओं पर खरे उतरेंगे और जल्द ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। सभा को वर्तमान अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने भी संबोधित किया व अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं, अपने कार्यकाल में जिन समाज बंधुओ व सदस्यों का विशेष सहयोग मिला उन्हें सम्मानित किया उन्हेंनें पूर्व अध्यक्ष व समाज सेवी रमेश मुंदडा, समाज सेेवी अशोक केेजरीवाल, पूर्व अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, मंच सदस्य आशीष शर्मा,सचिव अभी मोर, कोषाध्यक्ष संजय मुरारका,युवा निखिल कुमार मुन्दड़ा, प्रथम पंचारी का सम्मान करते हुए फूलम गमछा व मान पत्र दिया। इस अवसर पर रमेश मुंदडा, अशोक केजरीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी का सम्मान करने पर जहां सम्मानित व्यक्ति का सम्मान बढ़ता है। वहीं आने वाली पीढ़ी को एक प्रेरणा मिलती है । उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के उत्थान लिए सभी सदस्यों की भागीदारी अति आवश्यक होती है। वहीं, उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभी मोर को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की व आगे के कार्यकाल हेतु साधुवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें