गुवाहाटी। सिलचर में आयोजित पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के १७वे प्रांतीय अधिवेशन में प्रांतीय स्तर पर दिए गए पुरस्कारों में महिला शाखा का डंका बजा और कई पुरस्कार शाखा की झोली में आए। प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी की उपस्थिति में अलग-अलग क्षेत्र में दिए गए पुरस्कारों की कड़ी में अपने कार्यकाल के दौरान सर्वश्रेष्ठ महिला शाखा का पुरस्कार मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी महिला शाखा को प्रदान किया, जो प्रांत की सभी महिला शाखाओं में सबसे श्रेष्ठतम माना जाता है। इसके अलावा अधिवेशन में मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा को सर्वश्रेष्ठ महिला शाखा ने सर्वाधिक 144 नए सदस्यों को जोड़कर सर्वाधिक सदस्य विस्तार का पुरस्कार भी अपनी झोली में डालने में कामयाब रही। इसके अलावा महिला शाखा की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती अध्यक्ष श्रेष्ठ महिला शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया। वही श्रेष्ठ महिला शाखा मंत्री का पुरस्कार भी गुवाहाटी महिला शाखा की मंत्री श्रीमती मंजू भंसाली को दिया गया, जो शाखा द्वारा जन सेवा के कार्यों को दर्शाता हैं। शाखा की ओर से नारी शक्ति पर आधारित फोटो प्रदर्शनी में भी हिस्सा लिया गया एवं सदस्याओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेते हुए जबरदस्त प्रस्तुति दी। मालूम हो कि महिला शाखा की ओर से सिलचर अधिवेशन में अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिदल में शाखा की वरिष्ठ सलाहकार सरला काबरा, सरोज मित्तल, मंजू पाटनी के अलावा कार्यकारणी सदस्य आशा जैन, शांति कुंडलियां, रश्मि जैन, बिंदु मोहता, संतोष धानुका, माला देवी, श्यामा सरावगी, संगीता बड़जात्या, बिना चोरड़िया आदि ने हिस्सा लिया। सचिव मंजू भंसाली ने सिलचर शाखा के सभी सदस्यों के प्रति गुवाहाटी महिला शाखा की ओर से हृदय से आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें